Asian Games:  ‘मेंटॉर’ की भूमिका में नजर आएंगे विश्वनाथन आनंद

0
778
Advertisement

नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद चीन में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games)से पहले भारतीय खिलाड़ियों के ‘मेंटोर’ की भूमिका में नजर आएंगे। एशियाई खेलों में 12 साल बाद शतरंज की वापसी हो रही है। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) को भारतीय खिलाड़ियों से 10 से 25 सितंबर के बीच होने वाले खेलों में काफी मेडल्स हासिल करने की उम्मीद है।

Australian Open 2022 की चैंपियन बनीं एश्ले बार्टी

भारत ने 2010 के एशियाई खेलों में जीत थे दो ब्रॉन्ज मेडल

AICF ने एक बयान में कहा,”हमें उम्मीद है कि इन खेलों में चार गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगे। इसके लिए महान खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर आनंद को अलग भूमिका में देखेंगे, जो टीम के मेंटोर होंगे। उनके और खिलाड़ियों के बीच पहला सत्र अगले गुरुवार को होगा।” भारत ने 2010 ग्वांग्झू एशियाई खेलों में शतरंज में दो कांस्य पदक जीते थे।

Boxing : Sarjubala Devi प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रखने को तैयार

AICF ने महिला- पुरूष टीमों के लिए 10-10 संभावित खिलाड़ी चुने 

AICF ने महिला और पुरूष टीमों के लिए अंतरराष्ट्रीय रेटिंग के आधार पर 10-10 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है। पुरुषों में विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन, एस एल नारायणन, के शशिकिरण, बी अधिबान, कार्तिकेयन मुरली, अर्जुन एरिगेसी, अभिजीत गुप्ता, सूर्यशेखर गांगुली शामिल हैं। जबकि महिला वर्ग में संभावितों की सूची में कोनेरू हम्पी, डी हरिका, वैशाली आर, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी, वंतिका अग्रवाल, मेरी अन गोम्स, सौम्या स्वामीनाथन, ऐशा करावाडे का नाम है।

Pakistan Super League :  शोएब मलिक के दम पर जीता पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 5 विकेट से हराया 

 11 सितंबर से शुरू होगी Asian Games की शतरंज प्रतियोगिता

अभिजीत कुंटे, दिब्येंदु बरूआ और दिनेश शर्मा की चयन समिति अप्रैल में पांच खिलाड़ियों का चयन करेगी। एशियाई खेलों (Asian Games) की शतरंज स्पर्धा 11 सितंबर से शुरू होगी और दो प्रारूपों में खेली जायेगी. रैपिड टाइम कंट्रोल व्यक्तिगत मुकाबले 11 से 14 सितंबर तक और स्टैंडर्ड टाइम कंट्रोल टीम मुकाबले 16 से 24 सितंबर तक खेले जायेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here