IND vs ENG Warm-Up Match: बारिश ने धोया भारत और इंग्लैंड का मैच

0
197
IND vs ENG Warm-Up Match: Rain washed out the match between India and England, match between Australia and Netherlands from 7 o'clock
Advertisement

गुवाहाटी। IND vs ENG Warm-Up Match बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन, दिनभर से लगातार हो रही बारिश के कारण अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच होने वाला आज का दुसरा वॉर्म-अप मैच 7 बजे से शुरु किया जाएगा। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। विश्व कप के पहले भारतीय टीम अब अपना आखिरी मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asian Games 2023: एथलेटिक्स में भारत को दो और पदक, 10 हजार मीटर रेस में रजत और कांस्य जीता

IND vs ENG Warm-Up Match में दोनों टीमों की प्लेंइग-11

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जोस बटलर(कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, जो रूट, मोईन अली, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, रीस टॉप्ली और मार्क वुड।

Asian Games 2023: एथलेटिक्स में भारत को दो और पदक, 10 हजार मीटर रेस में रजत और कांस्य जीता

दूसरा वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड

आज के दिन के दूसरे वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक यह मैच भी दोपहर 2.00 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अब तक दो वनडे मुकाबले खेले गए है। इसमें दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ये मैच वनडे World Cup 2003 और 2007 में खेले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here