नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। जून में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होगा। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। इन दोनों चिरप्रतिद्वंदीयों के अलावा ग्रुप में आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा की टीम भी मौजूद हैं। 4 जून से 30 जून के बीच खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाएगा। यह क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा।
📢 Announced!
Take a look at #TeamIndia's group stage fixtures for the upcoming ICC Men's T20 World Cup 2024 👌👌
India will play all their group matches in the USA 🇺🇸#T20WorldCup pic.twitter.com/zv1xrqr0VZ
— BCCI (@BCCI) January 5, 2024
T20 World Cup 2024 में होने वाले भारत के सभी मैच
पहला मैच : 5 जून – भारत बनाम आयरलैंड
दूसरा मैच : 9 जून – भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच : 12 जून – भारत बनाम अमेरिका
चौथा मैच : 15 जून – भारत बनाम कनाडा
Wrestling : बजरंग, विनेश और साक्षी के खिलाफ पहलवानों ने खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर धरना
विश्व कप में भारत का पलड़ा भारी
T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्तान 8वीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले टी-20 विश्व कप में यह दोनों टीमें सात बार भिड़ चुकी हैं। इन सात मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, पाकिस्तान को सिर्फ 1 बार 2022 में जीत नसीब हुई है।
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में सिडनी टेस्ट, स्टंप्स तक पाकिस्तान 68/7; महज 82 रनों की बढ़त
4 ग्रुप में विभाजित होंगी 20 टीमें
T-20 World Cup 2024 अब-तक का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होने वाला है। जिसमें कुल 20 देशों की टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ती नजर आएंगी। इन सभी 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक गु्रप में 5 टीमें होंगी। जिसमें, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, अमेरिका, अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नेपाल, ओमान, युगांडा, नामीबिया और कनाडा की टीम शामिल है।
IND vs AFG: बड़ी खुशखबरी..रोहित-विराट टी20 क्रिकेट खेलने को तैयार; बीसीसीआई को किया सूचित
ग्रुप-ए : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका।
ग्रुप-बी : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड।
ग्रुप-सी : न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी।
ग्रुप-डी : बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल।
ICC Rankings: जीत के बाद भी टीम इंडिया को नुकसान, टेस्ट में छिना नंबर-1 का ताज
कैसा होगा T20 World Cup 2024 का फॉर्मेट ?
1 जून से 29 जून तक चलने वाले T20 World Cup 2024 को एक नए फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह पिछले विश्व की तुलना में बिलकुल अलग होगा। इस बार टूर्नामेंट में क्वालिफाइंग राउंड नहीं होंगे। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 52 लीग स्टेज, 2 सेमीफाइनल और एक खिताबी मुकाबला होगा। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई होंगी। जिसके बाद टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। 4 टीमों के बीच होने वाले 2 सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच ही 29 जून को खिताबी मैच खेला जाएगा। फाइनल मैच बारबाडोस में आयोजित होगा।
IND W vs AUS W: टेस्ट में जीत फिर वनडे में करारी हार, आज से भारतीय महिलाओं के सामने टी20 की चुनौती
इस तरह से क्वालिफाई हुई थी 20 टीमें
T20 World Cup 2024 में हिस्सा ले रही सभी 20 टीमों 15 टीमों की पहले ही पुष्टि हो चुकी थी। अमेरिका और वेस्ट इंडीज का मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट में खेलना जरूरी है। वहीं, टी-20 विश्व कप 2022 में टॉप-8 टीमों में शामिल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। वहीं, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2022 के अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण जरूरी क्वालिफाई अंक प्राप्त कर लिए थे।
इनके अलावा एशियन रीजन से नेपाल और ओमान ने क्वालिफाई किया। जबकि अफ्रीका से युगांडा और नामीबिया ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है। वहीं, यूरोपीय देशों तथा पूर्वी एशिया-प्रशांत में खेले गए वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड के आधार पर आयरलैंड और स्कॉटलैंड तथा पापुआ न्यू गिनी ने भी वर्ल्ड कप के मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है।
7 कैरेबियाई मैदानों पर होंगे मैच
आईसीसी ने T20 World Cup की मेजबानी के लिए कैरेबियन द्वीप समूह के कुल 7 देशों को चुना है। जिनमें एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस शामिल हैं। जो कि 4 से 30 जून तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। कैरेबियन देशों के साथ, अमेरिका भी पहली बार इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
IND vs SA: केपटाउन की किंग बनी टीम इंडिया, अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर बदल दिया क्रिकेट का इतिहास
अमेरिका के 3 प्रमुख शहरों के स्टेडियम
T20 World Cup 2024 अमेरिका के 3 शहरों डलास, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क को चुना है। टूर्नामेंट के भव्य आयोजन के लिए डलास के ग्रैंड प्रेयरी, फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी और न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में स्थित स्टेडियमों को शामिल किया है। सुविधाओं के हिसाब से देखते हुए इन मैदानों में दर्शकों के लिए बैठने की क्षमता बढ़ाई जाएगी। भव्य आयोजनों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए मॉड्यूलर स्टेडियम सिस्टम लागू किया जाएगा।
Suryakumar Yadav आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित, इन तीन खिलाड़ियों से मुकाबला
न्यूयॉर्क की नासाउ काउंटी में खेल और इवेंट पार्क, आइजनहावर पार्क में 34,000 सीटों वाले मॉड्यूलर स्टेडियम के निर्माण के लिए आईसीसी और नासाउ काउंटी के कार्यकारी के बीच एक समझौता हुआ है। जिसमें मीडिया और प्रीमियम मेहमानों के लिए क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए मॉड्यूलर स्टेडियम सिस्टम द्वारा ग्रैंड प्रेयरी और ब्रोवार्ड काउंटी का आकार बढ़ाया जाएगा।