AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में सिडनी टेस्ट, स्टंप्स तक पाकिस्तान 68/7; महज 82 रनों की बढ़त

0
44
AUS vs PAK australia on driving seat in Sydney test, Pakistan 68/7 at stumps on day three, just lead by 82 runs

सिडनी। AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। आज तीसरे दिन जोश हेजलवुड ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी और चार विकेट लेकर कमाल की गंदबाजी की। तीसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान 68 रन बनाकर 7 विकेट गंवा चुका था। पाकिस्तान को अब दूसरी पारी में महज 82 रनों की बढ़त हासिल है। आज सुबह कंगारू टीम मैच के तीसरे दिन पहली पारी में अपने दूसरे दिन के स्कोर 116/2 से आगे खेलने उतरी। उसकी पूरी टीम पहली पारी में 299 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे। इस तरह उसे 14 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नश लाबुशेन ने 60 और मिचेल मार्श ने 54 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने छह विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में पाकिस्तान के सात विकेट गिर गए हैं। मोहम्मद रिजवान और आमिर जमाल क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान की शुरूआत ही रही बहुत खराब

पाकिस्तान की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही। AUS vs PAK इस मैच की दूसेरी पारी में भी ओपनर अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद खाता नहीं खोल पाए। शफीक पहले ओवर में मिचेल स्टार्क की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए शान मसूद दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उनका कैच लिया। दो विकेट गिर जाने के बाद सैम अयूब और बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।

IND vs AFG: बड़ी खुशखबरी..रोहित-विराट टी20 क्रिकेट खेलने को तैयार; बीसीसीआई को किया सूचित

जोश हेजलवुड ने झटके चार अहम विकेट

ऐसा लग रहा था कि दोनों AUS vs PAK इस मैच में बड़ी पारी खेल जाएंगे लेकिन नाथन लियोन ने साझेदारी को तोड़ दिया। उन्होंने अयूब को एलबीडब्ल्यू कर दिया। उन्होंने 53 गेंद पर 33 रन बनाए। अयूब के तुरंत बाद बाबर आजम भी पवेलियन लौट गए। आजम ने 23 रन बनाए। ट्रेविस हेड की गेंद पर एलेक्स कैरी ने उनका कैच लिया। सऊद शकील (दो रन), साजिद खान (शून्य) और आगा सलमान (शुून्य) को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया।

ICC Rankings: जीत के बाद भी टीम इंडिया को नुकसान, टेस्ट में छिना नंबर-1 का ताज

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाबुशेन ने लगाया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा AUS vs PAK तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आउट हो गए थे। बारिश के कारण दूसरे दिन खेल कम ही हो पाया था। स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन नाबाद थे। तीसरे दिन स्टीव स्मिथ आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। वह 86 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने तीन चौके लगाए। स्मिथ को मीर हमजा ने बाबर आजम के हाथों कैच कराया। उनके बाद मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौटे। उन्होंने 147 गेंद पर 60 रन की पारी खेली। लाबुशेन ने अपनी पारी में छह चौके लगाए। उन्हें आगा सलमान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ट्रेविस हेड इस पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आमिर जमाल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

IND W vs AUS W: टेस्ट में जीत फिर वनडे में करारी हार, आज से भारतीय महिलाओं के सामने टी20 की चुनौती

10 रन बनाने में गिरे आखिरी पांच विकेट

ऑस्ट्रेलिया का AUS vs PAK तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक समय स्कोर 289/5 था। इस स्कोर पर एलेक्स कैरी आउट हुए। वह 38 रन बनाकर साजिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई पारी ढह गई। 293 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श पवेलियन लौट गए। उन्होंने 54 रन बनाए। मार्श को आमिर जमाल ने शान मसूद के हाथों कैच कराया। इसी स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस (शून्य) आउट हो गए। जमाल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद 299 के स्कोर पर आखिरी दो विकेट गिए। जमाल ने नाथन लियोन (पांच रन) को सऊद शकील के हाथों कैच कराया। उसके बाद जोश हेजलवुड को पवेलियन भेज दिया। वह खाता खोले बगैर आगा सलमान को कैच दे बैठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here