IND vs WI: हो गया तय, अजिंक्य रहाणे करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी; रोहित करेंगे आराम!

0
182
IND vs WI big changes could be seen on india tour of west indies, Ajinkya rahane can captain india in red ball cricket
Advertisement

मुंबई। IND vs WI: भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरान टीम इंडिया में कई बदलाव नजर आ सकते हैं। इस साल एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप का भी भारत में आयोजन होना है। उस लिहाज से खिलाडिय़ों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा वर्ल्ड कप तक इसके बाद टेस्ट मैच भी कोई नहीं है उस लिहाज से आगामी सीरीज में टीम कॉम्बिनेशन कुछ अलग भी नजर आ सकता है। भारतीय टीम यहां 12 से 24 जुलाई तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद 27 जुलाई, 29 जुलाई और 1 अगस्त को तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इसके तुरंत बाद 3 अगस्त से 13 अगस्त तक पांच टी20 मैचों की सीरीज होगी।

Ashes 2023: क्रिकेट जगत में मातम, इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर की चाकू मारकर हत्या

कप्तान रोहित शर्मा को ब्रेक देने की तैयारी

सबसे बड़ा चर्चा का विषय हैं कप्तान रोहित शर्मा। उनका फॉर्म तो खराब है ही वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद उनकी कप्तानी भी रेड बॉल क्रिकेट में सवालों के घेरे में आ गई है। फिलहाल टीम इंडिया करीब एक महीने के लिए रेस्ट पर है। IND vs WI दौरे पर रवाना होने से पहले टीम के खिलाड़ी रेस्ट ही करेंगे। लेकिन फिर भी चर्चा है कि रोहित शर्मा को हो सकता है टेस्ट टीम से ब्रेक दिया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही हैं कि रोहित आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर सभी मैच नहीं खेलेंगे। टीम को दो टेस्ट समेत 8 लिमिटेड ओवर के मुकाबले खेलने हैं। इस साल वनडे वर्ल्ड कप है तो वनडे सीरीज तो मुश्किल है रोहित स्किप करेंगे। वहीं टी20 टीम से हो सकता है कि वह नाम वापस ले लेंगे।

Asian Games: आंदोलनरत पहलवानों की नई मांग, कहा-10 अगस्त के बाद हों ट्रायल

रोहित की गैमौजूदगी में क्या अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी?

अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि रोहित शर्मा IND vs WI दौरे पर कौन सी सीरीज खेलेंगे और कौन सी नहीं। कुछ लोगों का कहना है कि वर्ल्ड कप तक अब कोई टेस्ट मैच नहीं है तो टीम इंडिया के कप्तान को व्हाइट बॉल की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए। उस लिहाज से मीडिया रिपोर्ट्स यह कहने लगी हैं कि अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो टेस्ट टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी जा सकती है। कई दिग्गजों ने उनके नाम का समर्थन किया है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को भी कुछ लोगों ने कप्तान बनाने की मांग की है। हाल ही में पूर्व सेलेक्टर देवांग गांधी ने भी इन दोनों नाम को कप्तानी का हकदार बताया था।

IND vs WI: टी20 टीम में होंगे चार ओपनर, सालों बाद बदलेगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

उपकप्तान के तौर पर शानदार रहा है रहाणे का प्रदर्शन

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे पहले टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उपकप्तान थे। उनकी कप्तानी में भारत ने 2020-21 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ऐतिहासिक जीत ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दर्ज की थी। ऐसे में अगर IND vs WI सीरीज में रोहित नहीं खेलते हैं तो रहाणे ही टेस्ट टीम के लिए कप्तानी का सबसे बड़ा विकल्प साबित हो सकते हैं। ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी रहाणे ने 89 और 46 रनों की पारी खेली थी और काफी प्रभावित किया था। इससे पहले आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की थी। अभी इसको लेकर कोई अंतिम फैसला फिलहाल नहीं आया है लेकिन सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं। देखना होगा कि बोर्ड और सेलेक्शन कमेटी इसको लेकर क्या फैसला करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here