BAN vs AFG 1st Test: Bangladesh ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान को रिकॉर्ड 546 रन से हराया

0
83
BAN vs AFG 1st Test Bangladesh created history, beat Afghanistan by record 546 runs latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC
Advertisement

ढ़ाका। Bangladesh और Afghanistan के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन से हरा दिया है। यह बांग्लादेश की किसी भी टीम के खिलाफ अब-तक की सबसे बड़ी जीत है। यह टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट की अब-तक की सबसे बड़ी हार दी थी। वहीं, 1934 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रन से हराकर दूसरी सबसे बड़ी हार दी।

IND vs WI: हो गया तय, अजिंक्य रहाणे करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी; रोहित करेंगे आराम!

इस मैच में Bangladesh ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 ओवर मेें ऑलआउट होकर 382 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर में 146 रन पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 80 ओवर में 425 रन का विशाल स्कोर बना दिया। 662 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम मात्र 115 रन पर ही सिमट गई। मैच में बांग्लादेश के नजमल शंटो ने दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Ashes 2023: क्रिकेट जगत में मातम, इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर की चाकू मारकर हत्या

शंटो और हसन जॉय की दोहरी शतकीय साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Bangladesh की टीम ने मात्र 6 रन पर अपना पहला विकेट जाकिर हसन के रूप में खो दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नजमल शंटो ने हसन जॉय के साथ मिलकर 258 गेंदों में 212 रन की साझेदारी कर टीम पर से दबाव हटाया। हसन जॉय 137 गेंदों में 76 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वहीं, शंटो ने 175 गेंदों में 146 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा मुश्फिकर रहीम 76 गेंदों में 47 रन तथा मेहंदी हसन ने 80 गेंदों में 48 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से निजात मसूद ने 16 ओवर में 79 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट लिए। वहीं, यामीन अहमदजाई ने 2 विकेट तथा जाहिर खान, आमिर हमजा और रहमत शाह ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

Asian Games: आंदोलनरत पहलवानों की नई मांग, कहा-10 अगस्त के बाद हों ट्रायल

अफगानी बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन

382 रन का पीछा कर रही अफगानिस्तान की टीम ने पहली पारी बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। टीम के बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए। टीम के लिए अफजार जजाई ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 36 रन बनाए। वहीं, नासिर जमाल ने 43 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। Bangladesh की ओर से इबादत हौसेन ने 10 ओवर में 47 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम और मेहंदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

IND vs WI: टी20 टीम में होंगे चार ओपनर, सालों बाद बदलेगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

शंटो ने जड़ लगातार दूसरा शतक

236 रन से आगे चल रही Bangladesh की टीम ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम ने अपना पहला विकेट जाकिर हसन के रूप में सिर्फ 18 पर खो दिया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नजमल शंटो और हसन जॉय ने पहली पारी की तरह इस पारी में भी शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 195 गेंदों में 173 रन जोड़े। हसन ने 95 गेंदों में 71 रन तथा शंटो ने 151 गेंदों में 124 रन की शतकीय पारी खेली। इसके बाद मोमिनल हक और कप्तान लिटन दास ने मिलकर टीम के लिए नाबाद शतकीय साझेदारी की। मोमिनल ने 145 गेंदों में 121 रन तथा लिटन दास ने 81 गेंदों में नाबाद 66 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से जाहिर खान ने 23 ओवर में 112 रन देकर 2 विकेट लिए।

Indonesia Open 2023: सात्विक और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में, प्रणॉय इतिहास रचने से बस दो कदम दूर

बांग्लादेशी गेंदबाजों का जबरदस्त प्रहार

662 रन के असाधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेशी गेंदाबाजों के सामने घुटने टेक दिए। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। रहमत शाह ने 73 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाए। Bangladesh की ओर से टक्सीन अहमद ने 9 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, शोरिफुल इस्लाम ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here