Athletics : भारतीय टीम का 2025 का कैलेंडर जारी, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

0
185
Athletics
Advertisement

जयपुर। Athletics : नए साल यानि साल 2025 में भारतीय एथलीट कहां-कहां और किस-किस खेल में हिस्सा लेते दिखाई देंगे, ये पूरा शेड्यूल सामने आ गया है। भारतीय एथलेटिक्स कैलेंडर 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश में 59वें नेशनल क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप से शुरू होगा और 21 दिसंबर को वर्ल्ड 25के के साथ समाप्त होगा। इसके अलावा अगले साल अप्रेल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) भारतीय ओपन मीट्स के नाम से पहला बड़ा घरेलू ट्रैक एंड फील्ड टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है।

AFI के अध्यक्ष अदिले सुमारिवाला ने बताया, “साल 2025 में 10 अगस्त से भुवनेश्वर में इंडियन ओपन वर्ल्ड Athletics ब्रॉन्ज लेवल कॉन्टिनेंटल टूर का पहला संस्करण भी आयोजित किया जाएगा। यह कॉन्टिनेंटल टूर भारतीय टीम को सितंबर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले घरेलू मैदान पर अपनी क्षमता दिखाने का अच्छा मौका देगा।” इसके अलावा 13 से 21 सितंबर तक जापान के टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 आगामी सीजन में भारतीय एथलीटों के लिए सबसे बड़ी प्रतियोगिता होगी। नीरज चोपड़ा इस चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर हिस्सा लेंगे।

IND vs AUS 4th Test : कंगारुओं की मजबूत शुरूआत, लंच तक स्कोर 112/1

World Athletics और एशियाई चैंपियनशिप इंटरनेशनल इवेंट

अगर Athletics के अन्य महत्वपूर्ण इंटरनेशनल टूर्नामेट्स पर नजरें डालें तो 10-11 मई को चीन में वर्ल्ड एथलेटिक्स रिले आयोजित की जाएगी। इसके तत्काल बाद 27 मई से दक्षिण कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप शुरू होगी। इससे पहले राष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता अप्रैल में आयोजित की जाएगी। साथ ही, सीनियर नेशनल फेडरेशन कप भी अप्रैल में होगा, जो 27 से 31 मई तक दक्षिण कोरिया में होने वाली द्विवार्षिक एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का क्वालिफिकेशन इवेंट होगा।

World Athletics Championship: गोल्ड मैडल तक कैसे पहुंचे नीरज चोपड़ा, यहां पढ़िए ..

एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में शामिल नहीं होगा भारत

इन सबके बीच, भारतीय रेस वॉकर मार्च में जापान के नोमी में होने वाली एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि मुख्य फोकस टोक्यो में World Athletics Championship पर रहेगा। सुमरिवाला ने कहा, ’भारतीय रेस वॉकर्स मार्च में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन बाद में उसे दोहरा नहीं पाते। यही कारण है कि 2025 में हमारा मुख्य ध्यान सितंबर में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिता पर है, इसलिए हमने मार्च में जापान में एलीट टीम नहीं भेजने का फैसला किया है।’

World Athletics Championships: एशियन रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन पदक से चूकी भारतीय रिले टीम

अगले साल सिर्फ दो ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट

भारत की राष्ट्रीय एथलेटिक टीम सितंबर में होने वाली World Athletics Championship (13 से 21 सितंबर) की तैयारी के लिए इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेगी। इसके अलावा एथलीट को ज्यादा मौके देने के लिए एएफआई ने क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं भी शुरू की हैं, जो अप्रैल से शुरू होंगी। इसके साथ ही AFI का प्रमुख आयोजन नेशनल इंटर-डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट फरवरी में होगा। जबकि भारतीय ओपन थ्रो और जंप प्रतियोगिताएं मार्च में आयोजित की जाएंगी। पहली इंडियन ग्रां प्री मार्च में बेंगलुरु में और दूसरी मई में तिरुवनंतपुरम में होगी। 2025 में केवल दो इंडियन ग्रां प्री Athletics मीट आयोजित होंगी, जबकि पिछले साल तीन हुई थीं।

भारतीय Athletics कैलेंडर 2025

AFI कैलेंडर 2025
तारीख इवेंट वेन्यू
12 जनवरी 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस-कंट्री चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश
19 जनवरी मुंबई मैराथन मुंबई, महाराष्ट्र
फरवरी- अभी तय नहीं NIDJAM (20वीं नेशनल डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट) हैदराबाद, तेलंगाना
23 फरवरी राष्ट्रीय मैराथन नई दिल्ली
18-20 मार्च नेशनल यूथ चैंपियनशिप पटना, बिहार
20 मार्च चौथी भारतीय ओपन थ्रो प्रतियोगिता रिलायंस अकादमी, मुंबई
22 मार्च चौथी भारतीय ओपन जंप प्रतियोगिता अंजू बॉबी फाउंडेशन, बेंगलुरु
24 मार्च छठी भारतीय ओपन 400 मीटर प्रतियोगिता तिरुवनंतपुरम, केरल
28 मार्च इंडियन ग्रां प्री 1 बेंगलुरु, कर्नाटक
1 अप्रैल इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग संगरूर, पंजाब
5 अप्रैल इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग अहमदाबाद, गुजरात
10 अप्रैल इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग रांची, झारखंड
15 अप्रैल इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग चेन्नई, तमिलनाडु
19 अप्रैल 12वीं भारतीय ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता चंडीगढ़
21 अप्रैल इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग चेन्नई, तमिलनाडु
21-24 अप्रैल नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पंचकुला, हरियाणा
27 अप्रैल वर्ल्ड 10k बेंगलुरु, कर्नाटक
30 अप्रैल नेशनल रिले कार्निवल चंडीगढ़
2 मई इंडियन ग्रां प्री 2 तिरुवनंतपुरम, केरल
27-29 मई जूनियर फेडरेशन कप भोपाल, मध्य प्रदेश
10-25 जून सीनियर स्टेट चैंपियनशिप NA
12 जुलाई इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग पुणे (एएसआई), महाराष्ट्र
19 जुलाई इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग पटना, बिहार
27 जुलाई इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग हिमाचल प्रदेश
28 जुलाई इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीटिंग बेंगलुरु, कर्नाटक
7 अगस्त फोर्थ नेशनल जैवलिन डे प्रतियोगिता सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश
10 अगस्त फर्स्ट इंडियन ओपन वर्ल्ड Athletics ब्रॉन्ज लेवल कॉन्टिनेंटल टूर भुवनेश्‍वर, ओडिशा
20-24 अगस्त 64वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप चेन्नई, तमिलनाडु
9-11 सितंबर स्टेट मीट (जूनियर्स) साउथ जोन पुदुचेरी
14-16 सितंबर नॉर्थ जोन उत्तर प्रदेश
22-24 सितंबर ईस्ट जोन रांची, झारखंड
18-20 सितंबर वेस्ट सेंट्रल जोन भोपाल, मध्य प्रदेश
27-30 सितंबर 64वीं नेशनल ओपन Athletics चैंपियनशिप पुणे/बेंगलुरु
2-4 अक्टूबर पांचवीं भारतीय ओपन U23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता हार्मोंड, वारंगल
10-14 अक्टूबर 40वीं राष्ट्रीय जूनियर Athletics चैंपियनशिप भुवनेश्‍वर, ओडिशा
12 अक्टूबर दिल्ली हाफ मैराथन नई दिल्ली
21 दिसंबर वर्ल्ड 25k कोलकाता, पश्चिम बंगाल