मुरली श्रीशंकर को Tokyo Olympics का टिकट

0
827
Federation Cup Murali Sreeshankar Qualifies for Tokyo Olympics Latest Sports
Advertisement

पटियाला। भारतीय लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर (Murali Sreeshankar) ने Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 21 वर्षीय मुरली ने 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Federation Cup Senior Athletics Championships) में 8.26 मीटर की छलांग लगाते हुए ओलंपिक मार्क को पार किया।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS, Patiala) में आयोजित चैंपियनशिप में इसके साथ ही मुरली ने 8.20 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

केरल के पलक्कड़ के 21 वर्षीय एथलीट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने फरवरी में संपन्न हुई इंडियन ग्रां प्री में  चौथी बार आठ मीटर से अधिक की छलांग लगाई थी और गोल्ड मेडल जीता था।

तो इस कारण मियामी और चार्ल्सटन ओपन में भाग नहीं लेंगी Sania Mirza

नेशनल रिकाॅर्ड बनाया लेकिन ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूकीं Annu Rani

भारतीय महिला जेवलिन थ्रोअर Annu Rani ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वें फेडरेशन कपी सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया नेशनल रिकाॅर्ड कायम किया। अनु ने रिकाॅर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर तो कब्जा जमाया। लेकिन वो Tokyo Olympics क्वालीफिकेशन से आधा मीटर से चूक गईं। Annu Rani ने 63.24 मीटर की दूरी तक भाला फेंका लेकिन ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 64 मीटर का था।

ICC: Poonam Raut की लंबी छलांग, बल्लेबाजों में शीर्ष 20 में पहुंची

पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप में COVID-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए को सिर्फ एथलीटों और अधिकारियों के साथ बायो बबल्स में इस इवेंट को आयोजित किया जा रहा है। Annu Rani ने अपने पहले प्रयास में 61.45 मीटर थ्रो के साथ अच्छी शुरुआत की थी। 28 वर्षीय ने 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अपने तीसरे प्रयास में रिकॉर्ड बनाने से पहले उन्होंने दूसरे प्रयास में 60 मीटर के निशान को छूआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here