Australia ने स्थगित किया साउथ अफ्रीका दौरा

0
703
Australia postponed South Africa tour Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Australia के फैसले से न्यूजीलैंड की टीम को मिलेगा फायदा 

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के  खतरे के चलते Australia क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली सीरीज को रद करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी, लेकिन सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉक्ले ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गया है और न्यूजीलैंड क्वालीफाई कर जाएगा।

स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं दौरा 

Cricket Australia ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी गई है। कि कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए इसे रद कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम अध्यक्ष निक हॉक्ले ने कहा, यह साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया से साउथ अफ्रीका की यात्रा मौजूदा स्थिति में खिलाड़ियों, स्पोर्ट स्टाफ और समुदाय के स्वास्थ और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक है।

ICC Player of the Month लिए इस भारतीय खिलाड़ी का नॉमिनेशन

ट्विटर पेज पर दिया संदेश 

इसको लेकर Cricket Australia के ट्विटर पेज पर एक आधिकारिक संदेश जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि आज हमने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इस बात की जानकारी दे दी है कि इस समय कोरोना वायरस से फैली महामारी की वजह से हमारे सामने इस दौरे के स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में Team India से बाहर हो सकते हैं ये 5 प्लेयर्स

इस महीने में Australia टीम का साउथ अफ्रीका का दौरा तय था। लेकिन कोरोना वायरस और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस दौरे को रद्द करने का निर्णय लिया है। साउथ अफ्रीका में फरवरी और मार्च में दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के नहीं जाने से सीरीज नहीं खेली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here