IPL में एबी डिविलियर्स ने बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड

0
158
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) के शानदार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसके तहत डिविलियर्स ने सबसे कम गेंदों में 5 हजार IPL रन बनाने का कमाल किया है। वह 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ IPL में 5 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही डिविलियर्स आईपीएल में डेविड वॉर्नर के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे विदेशी बल्लेबाज हैं।

Uefa Champions League: सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेलेंगे एमबापे

डिविलियर्स ने 3,288 गेंदों में बनाए 5 हजार रन

डिविलियर्स ने IPL के 14वें सत्र के 22वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ यह कीर्तिमान हासिल किया है। डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर नाबाद 75 रनों की शानदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने चौक और पांच छक्के जड़े हैं। एबी डिविलियर्स ने 3288 गेंद खेलकर 5हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ ये होगी चेन्नई की रणनीति

डिविलियर्स ने अब तक IPL में बनाए 5053 रन

इससे पहले डेविड वॉर्नर ने पांच हजार रनों तक पहुंचने के लिए 3,554 गेंदें खेली थी। डिविलियर्स के नाम अब तक 175 मैचों की 161 पारियों में 41.08 की औसत से 5053 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 40 अर्धशतक जमाए हैं। एबी डिविलियर्स IPL में 5 हजार रन बनाने वाले ओवरऑल छठे बल्लेबाज हैं।

IPL 2021 छोड़ने वाले एडम जंपा बोले, सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा था

विराट कोहली शीर्ष पर तो रैना दूसरे स्थान पर 

RCB के कप्तान विराट कोहली ने IPL सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने अब तक 198 IPL मैचों की 190 पारियों में 6041 रन ठोके हैं। कोहली ने ये रन 37.99 की औसत और 130.6 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 5 शतक और 40 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं IPLमें सबसे ज्याद रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना दूसरे स्थान पर है। मिस्टर IPL रैना ने अब तक 198 मैचों की 193 पारियों में33.16 की औसत से 5472 रन बनाए हैं। इस दौरान रैना ने एक शतक और 39 अर्धशतक ठोके हैं। सुरेश रैना ने IPL में सबसे पहले पांच हजार रन बनाए थे।

शिखर तीसरे तो वॉर्नर पांचवें पायदान पर

दिल्ली कैपिटल्स की और से सलामी बल्लेबाज शिखर ध्वन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। धवन ने अब तक 182 IPL मैचों की 181 पारियों में 34.78 की औसत से 5,462 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन ने दो शतक और 43 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। रोहित ने 205IPL मैचों की 200 पारियों में 31.57 की औसत से 5,431 रन बनाए हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 147 IPL मैचों में 5,390 रन बनाए हैं। वॉर्नर IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here