सीरीज का आखिरी मैच जीत कर क्लीन स्वीप से बची Pakistan टीम
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर Pakistan टीम टी-20 सीरीज में व्हाइटवॉश से बच गई है। आखिरी मैच में पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत नें पाक कप्तान ने पहले बाॅलिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन पर 7 विकेट का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 89 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 2 गेंद शेष रहते हुए मैच को आसानी से जीत लिया। न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का पहले दो मैचों में हराकर 2-0 से बढ़त ले ली थी।
A six and a win 🔥 🔥 🔥
Iftikhar Ahmed pulls a short ball from Kyle Jamieson for a six and Pakistan seal a tense four-wicket win!
How good was that run-chase? pic.twitter.com/SZ6ycJNfjf
— ICC (@ICC) December 22, 2020
सिफर्ट और फिलिप ने 66 रन जोड़े
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी की ओर से टिम सिफर्ट ने 20 गेंदों पर 35 और ग्लेन फिलिप ने 20 गेंदों पर 31 रन जोड़े। पाक टीम की ओर से पेसर फहीम अशरफ ने 20 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। जबकि हरीश राउफ और शाहीन अफरीदी को 2-2 विकेट मिले। पहले दो मैचों की तुलना में तीसरे टी20 में Pakistan के गेंदबाजों ने ज्यादा अनुशासित गेंदबाजी की।
Pakistan: न्यूजीलैंड दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटेंगे वकार यूनुस
Paklistan: ओपनर्स ने दी अच्छी शुरूआत
वहीं 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pakistan को ओपनर हैदर अली और रिजवान अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 40 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। पाकिस्तान ने पहला विकेट 5.2 ओवर में 40 रन पर गंवाया। हैदरअली के आउट होने के बाद मोहम्मद हफीज और रिजवान के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप हुई।
A maiden T20I half-century for Mohammad Rizwan 💥
He and Hafeez are keeping Pakistan in the game with a solid partnership, which is worth over 50 now!
Can the visitors chase down the target?#NZvPAK 👉 https://t.co/lJ5tEoWZJA pic.twitter.com/fs8zORu44I
— ICC (@ICC) December 22, 2020
हफीज ने 41 रन बनाए। हफीज के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट जल्दी-जल्दी ही खो दिए। खुशदील शाह(13), फहीम अशरफ (2) कैप्टन शादाब खान (0) पर आउट हो गए। उसके बाद इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला और नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया रिजवान ने 59 गेंद पर 89 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए।