WTC Final : ये 5 टीमें फाइनल की दौड़ में, टॉप 2 में अब किसी की सीट पक्की नहीं

0
311
WTC Final
Advertisement

नई दिल्ली। WTC Final 2025 : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाए ने टीम इंडिया की हालत खराब कर दी है। टीम फैंस और बीसीसीआई के निशाने पर है। बड़े बदलाव की चर्चाएं हैं। लेकिन सबसे बड़ा नुकसान डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं का हो गया हैै। अभी तक टॉप पर चल रही टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है और अंक भी काफी कम हो गए हैं। फाइनल की रेस में अब 5 टीमें शामिल हो गई हैं। किसी भी टीम की जगह टॉप 2 में तय नहीं है। ऐसे में आने वाले मैचों के परिणाम ही तय करेंगे कि WTC Final 2025 का आखिर फाइनल आखिर खेलेगा कौन। लिहाजा नजर डालते हैं फाइनल की रेस में शामिल टीमों, उनके बाकी मैचों और संभावनाओं पर।

Ranji Trophy में हैदराबाद-उत्तराखंड के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान टीम का ऐलान

ऑस्‍ट्रेलिया – अंक 62.50%, बची सीरीज़ भारत-श्रीलंका से

भारत की न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ तीन हार ने ऑस्‍ट्रेलिया के डब्ल्यूटीसी 2025 फ़ाइनल खेलने के मौक़े को बढ़ाया है। भारत के खि़लाफ़ 3-2 से सीरीज़ जीत उनको भारत से आगे रखेगी, तब भी अगर वे श्रीलंका में दोनों टेस्‍ट हार जाते हैं। लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया इससे बेहतर करना चाहेगा, क्‍योंकि न्‍यूज़ीलैंड और श्रीलंका भी शीर्ष दो में रहने के दावेदार हैं। किसी दूसरे के परिणाम पर निर्भर रहे बिना क्‍वालि‍फ़ाई करने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को बचे सात में से पांच टेस्‍ट जीतने होंगे।

भारत – अंक 58.33, बचे हुए मैच ऑस्‍ट्रेलिया से 

न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ तीन मैचों में मिली हार का मतलब यह है कि भारत का लॉर्ड्स में WTC Final 2025 में स्‍थान ख़तरे में आ गया है। शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए भारत को ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से हराने की दरकार है। चार जीत और एक ड्रॉ से भारत के अंत प्रतिशत 65.79 फीसदी हो जाएंगे। वहीं अगर न्‍यूज़ीलैंड इंग्‍लैंड को 3-0 से हरा देता है तो न्‍यूज़ीलैंड उनके पास 64.29 फीसदी अंक होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 4-0 से हराना लगभग असंभव लक्ष्य है।

Gautam Gambhir के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 महीने में वनडे-टेस्ट में सफाया

श्रीलंका – अंक 55.56%, बची सीरीज़ सा. अफ़्रीका-ऑस्‍ट्रेलिया से

पिछले दो टेस्‍ट में पूरे 24 अंक मिलने के बाद से श्रीलंका शीर्ष दो की दावेदारी में आ गया है। उनके बचे चार मैच उन दो टीमों के खि़लाफ़ हैं, जो फाइनल की दावेदारी में हैं। अगर श्रीलंका सभी मैच जीतता है और 48 अंक लेता है तो उनका जीत प्रतिशत 69.23 हो जाएगा और वे बिना दूसरे परिणाम पर निर्भर रहते हुए क्‍वालि‍फ़ाई कर जाएंगे। अगर वे एक मैच हारते हैं और तीन जीत जाते हैं तो उनका जीत प्रतिशत 61.54 हो जाएगा तब भी दूसरों के परिणाम पर निर्भर रहते हुए उनके क्‍वाल‍िफ़ाई करने का मौक़ा होगा।

AUS vs PAK: पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लाया ऑस्ट्रेलिया, 2 विकेट से जीता पहला वनडे

न्‍यूज़ीलैंड – अंक 54.55, बचे हुए मैच इंग्‍लैंड से

भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत तक न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर माना जा रहा था। लेकिन भारत के खिलाफ 3-0 की जीत ने उसे फाइनल की दौड़ में शामिल कर दिया है। कीवी टीम को अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। अगर न्‍यूज़ीलैंड इंग्‍लैंड के खि़लाफ़ सभी तीन मैच जीत जाता है तो उनके 64.29 फीसदी अंक हो जाएंगे। इससे क्‍वाल‍िफ़ाई करना पक्‍का नहीं है, लेकिन दावेदारी में बने रहेंगे। अगर न्‍यूज़ीलैंड उन तीन में से एक टेस्‍ट हार जाता है तो उनका प्रतिशत 57.14 पर आ जाएगा, जो अन्‍य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहने के लिए बहुत हैं।

Wriddhiman Saha ने किया संन्यास का ऐलान, खेलेंगे आखिरी रणजी सीजन

साउथ अफ्रीका – अंक 54.17%, सीरीज़ श्रीलंका-पाकिस्‍तान से

साउथ अफ्रीका अगर अपने बाकी चारों टेस्‍ट जीत जाता है तो उनके 69.44 फीसदी अंक हो जांएगें। जो उसे WTC Final 2025 के फाइनल के लिए क्‍वाल‍िफ़ाई करवा सकते हैं। ऐसे में सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया ही इन नंबर से आगे जा सकता है। तीन जीत और एक ड्रॉ पर साउथ अफ्रीका के 63.89 फीसदी अंक होंगे। वहीं तीन जीत और एक हार से उनके 61.11 फीसदी अंक होंगे, जहां वे दूसरों के परिणामों पर निर्भर रहते हुए क्‍वाल‍िफ़ाई कर सकते हैं। साउथ अफ़्रीका का कार्यक्रम भी उनके मुताबिक सही है, जहां उन्‍हें श्रीलंका और पाकिस्‍तान के खि़लाफ़ घरेलू मैदान पर सीरीज़ खेलनी है।