Shakib Al Hasan पर आई नई मुसीबत, अब बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल; होगा एक्शन

0
345
Shakib Al Hasan faces questions on his bowling action, Asked to Review
Advertisement

लंदन। Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार प्लेयर शाकिब अल हसन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में पहचान रखने वाले शाकिब का बॉलिंग एक्शन सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल, वह सरे के लिए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने के दौरान अंपायरों द्वारा उनकी गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गई थी। जिसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कहा है कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करवाए। इस विश्लेषण के दौरान अगर शाकिब का एक्शन गलत पाया जाता है तो उनकी टीम और उनपर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड कुछ एक्शन ले सकता है।

WTC Final : ये 5 टीमें फाइनल की दौड़ में, टॉप 2 में अब किसी की सीट पक्की नहीं

शाकिब के करियर में पहली बार बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल

37 साल के शाकिब अल हसन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 246 और वनडे में 317 विकेट लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 149 विकेट हैं। इस तरह Shakib Al Hasan के नाम कुल 712 विकेट हैं। यह 18 साल के इंटरनेशनल करियर में पहला मौका है, जब शाकिब का एक्शन संदेह के घेरे में आया है। दरअसल, शाकिब अल हसन काफी लंबे समय के बाद काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।

Imane Khelif: बड़ा खुलासा..महिला बनकर जीता ओलंपिक गोल्ड, मेडिकल रिपोर्ट में निकली पुरुष!

सितम्बर में भारत दौरे पर भी किया कमाल का प्रदर्शन

शाकिब अल हसन सितंबर में भारत दौरे पर भी आए थे। उन्होंने बांग्लादेश की ओर से खेलते हुए कानपुर टेस्ट में 4 विकेट झटके थे। स्पिनर ऑलराउंडर ने इस मैच में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को क्लीन बोल्ड किया था। इसके अलावा ऋषभ पंत और शुभमन गिल के विकेट भी Shakib Al Hasan ने ही लिए थे। शाकिब ने भारत में टेस्ट मैच के दौरान ही इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि वे करियर का आखिरी टेस्ट अपने देश में खेलना चाहते हैं लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों से उन्हें यह मौका नहीं दिया।

Ranji Trophy में हैदराबाद-उत्तराखंड के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान टीम का ऐलान

शाकिब के रिटारमेंट पर अब भी सस्पेंस कायम

शाकिब का इंटरनेशनल करियर फिलहाल अधर में लटका हुआ है। पिछले महीने मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया था। उन्होंने कहा भी था कि यह उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। इसके बाद वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। मगर सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने बांग्लादेश के लिए आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था। हालांकि Shakib Al Hasan ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसे में फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने संन्यास लिया है या नहीं।