IND vs AUS Test Series : गावस्कर का बड़ा बयान, बदलो टीम इंडिया का कप्तान !

0
319
IND vs AUS Test Series
Advertisement

मुंबई। IND vs AUS Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद से भारतीय क्रिकेट में बवाल थम नहीं रहा है। पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर कोच और कप्तान दोनों हैं। अब भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीरीज के पहले टेस्ट में अगर कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो चयनकर्ताओं को कप्तान बदल देना चाहिए।

Shakib Al Hasan पर आई नई मुसीबत, अब बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल; होगा एक्शन

गावस्कर ने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में ये बात कही। उन्होंने कहा कि विदेशी सीरीज के ओपनिंग टेस्ट में कप्तान की मौजूदगी सबसे अहम है। खासकर तब जब टीम इंडिया को पिछले हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज में शर्मनाक क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा हो। गावस्कर ने कहा, ’कप्तान को पहला टेस्ट खेलना चाहिए। अगर वे चोटिल हैं, तो बात अलग है, लेकिन अगर कोई कप्तान सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होता तो इससे उपकप्तान पर काफी दबाव पड़ता है और यह आसान नहीं होता है।

WTC Final : ये 5 टीमें फाइनल की दौड़ में, टॉप 2 में अब किसी की सीट पक्की नहीं

क्या कहा गावस्कर ने IND vs AUS Test Series पर

हम रिपोर्ट देख रहे हैं कि रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे और हमें अभी तक दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में पता नहीं है। मुझे लगता है कि अगरकर को अभी उन्हें बता देना चाहिए। आप जो चाहें कर सकते हैं, आप चाहें तो आराम कर सकते हैं या कोई पर्सनल रीजन हो, लेकिन इस दौरें में आप केवल एक बैटर के तौर पर खेल सकते हैं। आप जब चाहें भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन हम इस दौरे के लिए उपकप्तान को कप्तान बना रहे हैं। 2021-22 के दौरे में एक स्पष्टता थी। हम जानते थे कि कोहली सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलेंगे और उसके बाद उपकप्तान ही जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे बाकी खिलाड़ियों के लिए इस तथ्य को स्वीकार करना आसान हो गया। इस बार ऐसा नहीं है।

Imane Khelif: बड़ा खुलासा..महिला बनकर जीता ओलंपिक गोल्ड, मेडिकल रिपोर्ट में निकली पुरुष!

आखिर क्या है माजरा

दरअसल, 5 टेस्ट मैचों की IND vs AUS Test Series 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है। जबकि कप्तान रोहित शर्मा का शुरुआती 2 टेस्ट में खेलना तय नहीं है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद दी थी। रोहित ने कहा था, ’अभी मैं निश्चित नहीं हूं कि मैं जाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं कि क्या होता है।’ अब कारण भी साफ हो गया है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिता बनने वाले हैं। रविवार को अभिनव मुकुंद ने इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। संभवतया इसी कारण रोहित ने पहले ही सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट खेलने पर संशय जता दिया था।

Gautam Gambhir के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 महीने में वनडे-टेस्ट में सफाया

क्यों जरूरी है भारत के लिए IND vs AUS Test Series जीतना

भारतीय टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल के लिहाज से काफी अहम है। टीम इंडिया को अपने दम पर फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 4-0 से जीतना ही होगा। फिलहाल, भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है।

AUS vs PAK: पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लाया ऑस्ट्रेलिया, 2 विकेट से जीता पहला वनडे

IND vs AUS Test Series (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ

दूसरा टेस्ट- 06 से 19 दिसंबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड

तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

Wriddhiman Saha ने किया संन्यास का ऐलान, खेलेंगे आखिरी रणजी सीजन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.