Ranji Trophy में हैदराबाद-उत्तराखंड के खिलाफ मैच के लिए राजस्थान टीम का ऐलान

0
370
Ranji Trophy
Advertisement

मेघालय के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी के लिए भी टीम घोषित

जयपुर। Ranji Trophy : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) और अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी के आगामी मैचों के लिए राजस्थान की टीम का ऐलान कर दिया है। कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 सत्र में राजस्थान को हैदराबाद एवं उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। इन दोनों मुकाबलों के लिए सीनियर चयन समिति ने टीम का चयन कर लिया है। टीम की कमान दीपक हुड्डा के हाथ में होगी। जबकि दीपक चाहर को उपकप्तान बनाया गया है। इसी तरह मेघालय के खिलाफ होने वाले अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी मुकाबले के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Gautam Gambhir के नाम दर्ज हुए कई शर्मनाक रिकॉर्ड, 5 महीने में वनडे-टेस्ट में सफाया

Ranji Trophy में टीम

दीपक हुड्डा (कप्तान)
दीपक चाहर (उपकप्तान)
महिपाल लोमरोर
भारत शर्मा
अभिजीत तोमर
राम मोहन चौहान
कन्हैया लाल स्वामी
अजय सिंह कुकना
आराफात खान
अनिकेत चौधरी
जुबेर अली
राजेश बिश्नोई (जूनियर)
शुभम गढ़वाल
साहिल दीवान
राजकुमार सैनी
राजवीर सिंह

AUS vs PAK: पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लाया ऑस्ट्रेलिया, 2 विकेट से जीता पहला वनडे

मेघालय के खिलाफ U-23 सी के नायडू ट्रॉफी की टीम

करण लांबा
सुमित गोदारा
राज शर्मा
मुकुल चौधरी
जयंत ताम्बी
मोहित चांगरा
चेतन शर्मा
अशोक शर्मा
दीपेंद्र सिंह
राहुल गर्ग
देव यादव
साहिल भास्कर
हार्दिक गौर
रौनक गौर
पुखराज कुमार