WWE से The Undertaker ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
नई दिल्ली। WWE सुपरस्टार The Undertaker ने रविवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वे वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट सरवाइवर सीरीज 2020 में रविवार को आखिरी बार रिंग में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी फेमस वॉक के साथ एंट्री ली और विदाई की घोषणा कर दी। 22 नवंबर को 1990 को डेब्यू करने वाले अंडरटेकर ने 22 नवंबर को ही WWE से अलविदा कहा।
One last time… #ThankYouTaker.#SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 @undertaker pic.twitter.com/rgbIlvhe9v
— WWE Universe (@WWEUniverse) November 23, 2020
इस दौरान The Undertaker ने कहा कि रिंग में मेरा वक्त अब खत्म हो चुका है, अब अंडरटेकर को अलविदा कहिए। इस दौरान WWE लीजेंड ट्रिपल एच, शॉन मिकैल्स, रिक फ्लेयर और केन भी मौजूद रहे। इन्होंने अंडरटेकर को उनके 30 साल के करियर के लिए थैंक यू कहा। अंडरटेकर का असली नाम मार्क विलियम कैलवेय है।
Tokyo Olympic की तैयारियों में ठंड का खलल, भुवनेश्वर जाएंगे नीरज चोपड़ा
55 साल के The Undertaker ने अपना आखिरी मुकाबला WWE में रेसलमेनिया 36 में AJ स्टाइल्स के बीच खेला था, जिसमें डेडमैन नाम से मशहूर अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी। उन्होंने अपनी रिंग वॉक के जरिए अपनी अलग पहचान भी बनाई। हालांकि, पहला मौका नहीं है जब अंडरटेकर ने WWE को अलविदा कहा है। इससे पहले 2017 में भी रोमन रेंस से हारने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन पिछले साल वह वापस लौट आए थे. इस बार अंडरटेकर इसे अपनी फाइनल फेयरवेल बता रहे हैं।
— Undertaker (@undertaker) November 22, 2020
WWE में The Undertaker ने 22 नवंबर 1990 को सरवाइवर सीरीज के जरिए अपना डेब्यू किया था। WWE चैम्पियनशिप पर अंडरटेकर ने 7 बार कब्जा जमाया। साथ ही रेसलमेनिया, समरस्लैम और सरवाइवर सीरीज में सबसे ज्यादा मैच लड़ने और जीतने का रिकॉर्ड भी अंडरटेकर के नाम ही है। अंडरटेकर 1990 में डब्लयूडब्लयूई के साथ जुड़े और रैसलमेनिया में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड रहा, वो 23 बार रेसलमेनिया के दौरान रिंग में उतरे और सिर्फ दो बार ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।