Tokyo Olympic की तैयारियों में ठंड का खलल, भुवनेश्वर जाएंगे नीरज चोपड़ा

0
1240
Cold Weather Effects Tokyo Olympic Training In NIS Patiala latest sports news in hindi

पटियाला से बाहर जाएंगे ट्रेनिंग में जुटे स्टार एथलीट, मिडिल और लॉन्ग डिस्टेंस एथलीटों को भी साई सेंटर बंगलूरू भेजने का फैसला

खिलाड़ियों ने जताई Tokyo Olympic की तैयारी प्रभावित होने की आशंका

नई दिल्ली। कई सालों बाद नवंबर में ही पूरे रंग में आई ठंड ने Tokyo Olympic की तैयारियों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि एथलेटिक फेडरशेन ऑफ इंडिया ने अपने स्टार खिलाड़ियों को पटियाला से बाहर भेजने का फैसला लिया है। इसी के तहत जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, शिवपाल सिंह और अनु रानी को एनआईएस पटियाला से निकालकर भुवनेश्वर भेजा जा रहा है।

Tokyo Olympic का टिकट हासिल कर चुके नीरज और शिवपाल कोच क्लॉस बार्टिनिएट्ज और यू हॉन के साथ भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में तैयारियों को अंजाम देंगे। इसके अलावा फेडरेशन ने पटियाला से मिडिल और लॉंग डिस्टेंस एथलीटों को भी साई सेंटर बंगलूरू भेजने का फैसला किया है।

ATP Finals चैंपियन बने मेदवेदेव

हिमा, अनस की ट्रेनिंग के समय में बदलाव
कड़ाके की ठंड के कारण हिमा दास, एमआर पूवम्मा, मोहम्मद अनस समेत 32 स्प्रिंटरों को त्रिवेंद्रम भेजने का फैसला लिया गया था, लेकिन वहां का ट्रैक तैयार नहीं होने के चलते उन्हें पटियाला ही रोका गया, लेकिन अब उनकी ट्रेनिंग का समय बदलकर सुबह 10 से दोपहर एक बजे कर दिया गया है।

Tokyo Olympic के लिए आज से आर्चरी के ट्रायल शुरू

खिलाड़ियों ने जताई थी तैयारियां प्रभावित होने की आशंका
दरअसल, Tokyo Olympic की तैयारियों के लिए एनआईएस पटियाला में एथलीटों का कैंप लगा है, लेकिन इस बार पड़ रही कड़ाके की ठंड ने तैयारियों के रंग में खलल पड़ने लगा है। कोच और एथलीटों ने इस बारे में फेडरेशन को भी बताया कि अधिक ठंड बढ़ी तो तैयारियां का ग्राफ नीचे गिर जाएगा। फेडरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जेवेलिन थ्रोअरों से खास तौर पर नीरज, शिवपाल और अनुरानी से ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही है। इस लिए फेडरेशन उनकी तैयारियां में किसी तरह की बाधा नहीं डालना चाहती है। इसी लिए उनकी तैयारियों केलिए भुवनेश्वर को चुना गया है।

उड़ीसा में कैंप की तैयारियां जोरों पर
उड़ीसा सरकार से इस बारे में बात कर ली गई है। जेवेलिन थ्रोअरों के लिए स्टेडियम को तैयार कराया जा रहा है। स्टेडियम तैयार होते ही Tokyo Olympic की तैयारियों के लिए थ्रोअरों को भुवनेश्वर भेज दिया जाएगा। पटियाला में इस वक्त छह पुरुष और चार महिला जेवेलिन थ्रोअर तैयारियां कर रहे हैं। इसी तरह मिडिल लॉंग डिस्टेंस के एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट मंजीत सिंह, पीयू चित्रा समेत आठ एथलीट कोरोना के कारण बंगलूरू नहीं जा पाए, लेकिन अब उन्हें बंगलूरू भेजने की व्यवस्था हो  गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here