World Cup 2023: दूसरे सेमीफाइनल के साथ एक शानदार करियर भी खत्म, क्विंटन डिकॉक का वन-डे क्रिकेट से संन्यास

0
143
World Cup 2023 aus vs sa, after 2nd semifinal Quinton de Kock retires from doi cricket, end of excellent career
Advertisement

कोलकाता। World Cup 2023 में 10 मैच, 4 शतक और 594 रन। ये आंकड़े हैं साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के। डिकॉक ने टूर्नामेंट से ठीक पहले सबको चौंकाते हुए 50 ओवर के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन वनडे विश्व कप के बाद। डिकॉक का साउथ अफ्रीका के लिए शानदार करियर रहा। विकेटकीपिंग से अधिक हमेशा उनकी बैटिंग चर्चा में रही।

World Cup 2023: यादगार होगा फाइनल, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री भी कर सकते हैं शिरकत, वायुसेना करेगी एयर शो

द.अफ्रीका को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका

क्विंटन डिकॉक ने World Cup 2023 में भी जिस तरह की शुरुआत की थी, उससे लग रहा था कि साउथ अफ्रीकी टीम इस बार फाइनल तक सफर तो जरूर तय करेगी। डिकॉक विश्व कप के 10 मुकाबलों में विराट कोहली के बाद सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान रहे। लेकिन, दुर्भाग्य से डिकॉक की टीम एक बार फिर से सेमीफाइनल की बाधा को पार नहीं कर सकी। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में नतीजा बेशक साउथ अफ्रीकी टीम के पक्ष में नहीं रहा और डिकॉक ने भारी मन से इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लिया हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी को इस टूर्नामेंट में हमेशा के लिए याद रखा जाएगा।

AUS vs SA: रोमांचक संघर्ष में दक्षिण अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलिया फाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत

शानदार रहा है डिकॉक का करियर

World Cup 2023 से पहले ही संन्यास का ऐलान करने वाले क्विंटन डिकॉक की साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में एक सफल विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में गिनती होगी। डिकॉक ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके बाद वह अपनी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में मैदान पर उतरे। साउथ अफ्रीका के लिए डिकॉक 54 टेस्ट, 155 वनडे और 80 टी20 मैच में खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में डिकॉक के नाम 3300 रन दर्ज है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 शतक और 22 अर्धशतक लगाए। वहीं वनडे में उन्होंने 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए। वनडे में डिकॉक के नाम 21 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज है, जबकि टी20 में उन्होंने 2277 रन बनाए।

World Cup 2023 में टॉप पर ‘किंग कोहली और शानदार शमी’, दूर-दूर तक मुकाबला नहीं

वर्ल्ड कप 2023 में किया कमाल का प्रदर्शन

क्विंटन डी कॉक ने World Cup 2023 में लीग स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। क्विंटन डी कॉक ने 10 पारियों में 59.40 की औसत से 594 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने 4 शतक लगाए हैं। क्विंटन डी कॉक का सर्वोच्च स्कोर 174 रन था। क्विंटन डी कॉक ने टूर्नामेंट में 57 चौके और 21 छक्के लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here