World Cup 2023: आज फिर होगा उलटफेर!, कीवियों के सामने अफगान चुनौती; जानिए प्लेइंग XI

0
169
World Cup 2023 nz vs afg match today, fans may see another upset, updates and record, playing xi
Advertisement

चेन्नई। World Cup 2023 में अफगानिस्तान की टीम 2019 की चैंपियन इंग्लैंड को हरा चुकी है। अब क्या उपविजेता न्यूजीलैंड की बारी है? अफगानिस्तान के खिलाड़ी बार-बार भारत को अपना दूसरा घर कहते हैं। देहरादून, लखनऊ और ग्रेटर नोएडा जैसे भारतीय शहरों में उन्होंने घरेलू मैच खेले हैं। आईपीएल के नियमित खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी के खूब फैंस हैं, जबकि नवीन उल हक चर्चा बने ही रहते हैं। यही कारण है कि रविवार को जब अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से करारी शिकस्त दी तो दिल्ली की भीड़ में वास्तविक उत्साह था। यह वनडे विश्व कप में 18 मैच में अफगानिस्तान की केवल दूसरी जीत थी और 2015 के बाद उनकी पहली जीत थी।

World Cup 2023: अंकतालिका में बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फिर नीचे धकेला

चेन्नई में आसान नहीं होगी किसी की राह

बड़ी जीत के बाद भी अफगानिस्तान को पता है कि चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ राह आसान नहीं होगी। World Cup 2023 में न्यूजीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में है वह 3 में 3 मैच जीती है। लेकिन, चेपक की पिच पर राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकती है। तीनों स्पिनर्स को टर्न वाली पिच पर प्रभावी होंगे, लेकिन ट्रंप कार्ड नबी साबित हो सकते हैं। इसका कारण कीवी टीम में बाएं हाथ के बल्लेबजी की भरमार है।

World Cup 2023: नीदरलैंड का धमाका, दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया

अफगानिस्तान महज तीन खिलाडिय़ों पर पूरी तरह निर्भर

अफगानिस्तान की सबसे बड़ी परेशानी रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह जैसे शीर्ष तीन पर बहुत ज्यादा निर्भरता है। 2021 की शुरुआत के बाद से एकदिवसीय मैचों में इस तिकड़ी ने अफगानिस्तान के कुल रन में 52.79 प्रतिशत रन बनाए हैं। मध्य क्रम (नंबर 4 से 7) का औसत 26 है। यह World Cup 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी दिखा था। अफगानिस्तान 114/0 से 190/6 हो गया। हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह उमरजई और नबी को रन बनाने की जरूरत होगी।

World Cup 2023: शाकिब की चोट पर बड़ी अपडेट, भारत के खिलाफ खेलने पर संदेह

न्यूजीलैंड को विलियमसन की कमी खलेगी

न्यूजीलैंड में बहुत कम समस्याएं हैं। World Cup 2023 के इस मैच में कीवी लगातार जीत की लय साथ उतरेंगे। इनमें से प्रत्येक मैच को काफी मजबूती से जीता है। उनके शीर्ष क्रम ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि गेंदबाजी इकाई अच्छी दिख रही है। बेशक केन विलियमसन के बाएं अंगूठे में फ्रेक्चर उनके लिए चिंता का कारण हो सकता है खासकर चेन्नई की इस पिच पर, लेकिन टॉम लैथम उनकी अनुपस्थिति में एक प्रभावी कप्तान साबित हुए हैं।

World Cup 2023: अब तक का रिपोर्ट कार्ड, गेंदबाजी में बुमराह का जलवा; बल्ले से रिजवान का धमाल

विल यंग की होगी वापसी, अफगान टीम में बदलाव नहीं

न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव तय है। केन विलियमसन की जगह विल यंग की वापसी होगी। अफगानिस्तान की टीम में बदलाव की संभावना कम है। World Cup 2023 के बीते मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद नबी ने दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था। न्यूजीलैंड के शीर्ष आठ में संभवत: पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं, जिससे नबी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

World Cup 2023: श्रीलंका ने बना डाला हारने का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में हुआ अनचाहा काम

World Cup 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here