Denmark Open: सिंधू और आकर्षी ने पार की पहली बाधा, श्रीकांत और लक्ष्य सेन हारकर बाहर

0
200
Denmark Open PV sindhu and aakarshi kashyap enters second round, kidambi srikanth and lakshya sen knocked out of the tournament
Advertisement

कोपनहेगन। Denmark Open: भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधू और आकर्षी कश्यप ने डेनमार्क ओपन सुपर 705 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। लेकिन, पुरुष वर्ग में किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन को पहले दौर में ही बाहर हो गए है। ओलंपिक में दो पदक जीतने वालीं सिंधू को पहले दौर में स्कॉटलैंड की विश्व में 28वें नंबर की खिलाड़ी क्रिस्टी गिल्मर को 21-14, 18-21, 21-10 से हराने में संघर्ष करना पड़ा। यह मैच 56 मिनट तक चला। एक अन्य मैच में विश्व में 38वीं रैंकिंग के खिलाड़ी आकर्षी ने जर्मनी की दुनिया की 26वें नंबर की ली यवोन को 20-21, 22-20, 21-12 से हराया।

Arctic Open 2023: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

जीत के लिए सिंधू को करना पड़ा कड़ा संघर्ष

Denmark Open के इस मुकाबले में सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती गेम में बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, गिल्मर ने दूसरे गेम में वापसी की और भारतीय शटलर की कोशिशों के बावजूद मैच को तीसरे और निर्णायक गेम तक ले जाने में सफल रहीं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु तीसरे गेम में पूरी तरह से हावी रही और गिल्मर पर अपनी दूसरी जीत हासिल की।

World Cup 2023: आज फिर होगा उलटफेर!, कीवियों के सामने अफगान चुनौती; जानिए प्लेइंग XI

अगले दौर में सिंधू का सामना सातवीं वरियता प्राप्त तुनजंग से

सिंधू अगले दौर में इंडोनेशिया की सातवीं वरीयता प्राप्त ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से भिड़ेगी। जबकि आकर्षी का सामना थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा। इससे पहले आकर्षी कश्यप ने भी Denmark Open के महिला एकल में अगले राउंड में प्रवेश किया। दुनिया की 38वें नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने जर्मनी की यवोन ली को 10-21, 22-20, 21-12 से हराया।

World Cup 2023: अंकतालिका में बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को फिर नीचे धकेला

किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन को मिली हार

श्रीकांत को Denmark Open में पुरुष एकल के पहले दौर में चीन के विश्व में 22वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग यांग से 21-19, 10-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं लक्ष्य सेन को 21-16, 21-18 से हार मिली। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से हट गई, जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी मलयेशिया के ओंग यू सिन और टीओ ई यी दूसरे दौर में पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here