पल्लेकेले। Asia Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है, जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया। ग्रुप-ए में से अब पाकिस्तान की टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। वहीं, भारतीय टीम भी अपने अगलेे मैच मेें नेपाल को हराकर सुपर-4 में जाना चाहेगी।
IND vs PAK: एशिया कप में बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच
Asia Cup 2023 के इस महामुकाबले में दोनों टीमों की ओर से शानदार खेले देखने को मिला। पहले बात करें पाकिस्तान की तो, अपने खतरनाक तेज गेंदबाजों की मदद से टीम ने एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम के सभी 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं, भारत की बात करें तो टीम के दो युवा बल्लेबाजों हार्दिक और ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी की।
ENG vs NZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 95 रन से हराया, टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त
पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए Asia Cup 2023 के इस वर्षाबाधित मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन बादल छाए रहने के कारण भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिससे टीम का टॉप ऑर्डर पाकिस्तानी पेसर्स के आगे संघर्ष करते दिखाई दिए। हालाकी बाद में हार्दिक और ईशान की शतकीय साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा दिया था।
SA vs AUS: मिचेल मार्श की तूफानी पारी पड़ी दक्षिण अफ्रीका पर भारी, ऑस्ट्रेलिया ने कब्जाई सीरीज
पाकिस्तानी गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन
Asia Cup 2023 में भारत को पहली बार ऑलआउट करने वाली पाकिस्तान के पास विश्व के सवोत्तम तेज गेंदबाजों की एक शानदार फौज है। जिन्हें सामने खेल रहे बल्लेबाजों को परेशानी में डालने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। कल के मैच में भारतीय टीम के खिलाफ अपनी सटीक लाइन और लेंथ तथा उचित रणनीति के चलते पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अपनी पडोसी टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिसमें शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ का हाथ था।
पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कल Asia Cup 2023 में भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जब उन्होंने टीम के सबसे मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), हार्दिक पांड्या (87) और रविंद्र जडेजा (14) जैसे सेट बल्लेबाजों का नाम शामिल था। अफरीदी ने अपने अपने 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा नसीम शाह और हारिस राऊफ ने 3-3 विकेट हासिल किए।