ENG(W) vs SL(W): श्रीलंका ने पहली बार टी-20 में इंग्लैंड को हराया, चमारी अथापत्थु ने खेली कप्तानी पारी

0
115
ENG(W) vs SL(W) Sri Lanka beat England in T20 for the first time, Chamari Athapaththu played the captaincy innings
Pic Credit: @ICC
Advertisement

चेम्सफोर्ड। ENG(W) vs SL(W) के दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 के इतिहास में पहली बार इंग्लिश टीम को मात दी। चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में ऑलआउट होकर 104 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य को 13.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए कप्तान चमारी अथापत्थु ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना 8वां टी-20 अर्धशतक जड़ा।

Asia Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत पर ढ़ाया कहर, एशिया कप में पहली बार किया ऑलआउट

ENG(W) vs SL(W) में यह इंग्लैंड का श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में अब-तक का सबसे छोटा स्कोर है। इस जीत के साथ श्रीलंका की टीम ने 3 मैचों की टी-20 को 1-1 से बराबर कर दिया है। 31 अगस्त को खेले गए पहले टी-20 मैच को इंग्लिश टीम ने डीएलएस मेथड के जरिए 12 रन से जीत लिया था। इंग्लैंड टूर पर गई श्रीलंकाई टीम वहां पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज पूरी करेगी, फिर उसके बाद 9 सितंबर से 3 मैचों की वन-डे सीरीज भी खेलने उतरेगी।

Asia Cup 2023: हार्दिक और ईशान ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, 5वें विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी

जारी है चमारी का शानदार फॉर्म

ENG(W) vs SL(W) के दूसरे मैच में 105 रन के आसान से लक्ष्य से पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर अनुष्का संजीवनी का विकेट सिर्फ 10 रन गवां दिया था। लेकिन, टीम की कप्तान चमारी अथापत्थु ने अपने खेल को जारी रखा और तीसरे नंबर पर खेलने आई हर्षिता समरविक्रमा के साथ मिलकर 47 गेंदों में 69 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। चमारी 31 गेंदों में 55 रन बनाकर कैच आउट हो गई। वहीं, हर्षिता ने विषमी गुणारत्ने(18) के साथ 35 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की ओर से डेनिएल गिब्सन और ऐलिस कैप्सी ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

Asia Cup 2023: 10 सितंबर को दोबारा भिड़ सकते हैं भारत-पाक, नेपाल को हराना जरूरी

श्रीलंकाई स्पिनरों के जाल में फंसी इंग्लिश टीम

ENG(W) vs SL(W) टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने मेजबान इंग्लैंड की टीम को अपनी शानदार स्पिन चौकड़ी के द्वारा बेहद खतरनाक जाल बुना। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपनी इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में ऐसा फंसाया की देखते ही देखते मेजबान मात्र 104 रन पर ही ढ़ेर हो गई। इंग्लैंड की अनुभवी बल्लेबाज एमी जोन्स और कप्तान हीथर नाइट के पास भी उनकी फिरकी का कोई जवाब नहीं था। टीम के लिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी चार्लोट डीन ने 26 गेंदों में सर्वाधिक 34 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा, सुगंधिका कुमारी, कविशा दिलहारी और इनोशी प्रियदर्शनी ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here