IND vs WI: हार्दिक पांड्या की ‘गजब बेइज्जती’, सोश्यल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

0
120
IND vs WI hardik pandya being trolled badly on social media after hitting winning six and tilak verma missed half century
Advertisement

त्रिनिडाड। IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने भारत को जीतने के लिए 160 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे लोग सोशल मीडिया पर उनसे नाराज हो गए।

IND vs WI: तिलक वर्मा कर रहे कमाल, तीन मैचों में ही बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

हार्दिक पांड्या ने किया ऐसा बेहूदा काम

भारतीय टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। उनकी वजह से ही टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर पाई। सूर्या ने 83 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 लंबे छ्क्के शामिल थे। उनके कारण ही टीम इंडिया के सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा बची हुई हैं, जब टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी, तब कप्तान हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। वहीं, नॉन स्ट्राइक एंड पर तिलक वर्मा 49 रन बनाकर खेल थे। IND vs WI इस मैच में हार्दिक एक रन बनाकर स्ट्राइक तिलक को दे सकते थे, लेकिन उन्होंने रोवमैन पावेल की गेंद पर लंबा छक्का जडक़र टीम को जीत दिला दी और इस तरह युवा बल्लेबाज तिलक अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

IND vs WI 3rd T-20 Live: भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्या ने खेली 83 रन की तूफ़ानी पारी

सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

20 साल के तिलक ने IND vs WI सीरीज से ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है और तीनों मैचों में वह टीम के सबसे असरदार बल्लेबाज रहे हैं। ऐसे में उनकी फिफ्टी का इस तरह रह जाना फैंस को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर हार्दिक के खिलाफ ट्रोल ट्रेंड होने लगा। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या को भला बुरा कहने लगे। एक यूजर ने लिखा कि हार्दिक भाई क्या हो जाता अगर तिलक वर्मा को स्ट्राइक दे देते और वह अपनी लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी पूरी कर लेते। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि हार्दिक के जैसा सेल्फिश खिलाड़ी नहीं देखा है।

Youth Commonwealth Games: शॉआन और अनुप्रिया ने दिलाए भारत को 2 पदक

क्रिकेट प्रशंसकों को धोनी की आई याद

IND vs WI इस मैच में हार्दिक पांड्या की इस हरकत के बाद फैंस को धोनी की भी याद आ गई। 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने एक बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। उस मैच में जब भारत को सिर्फ एक रन की जरूरत थी, तब धोनी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद को सिर्फ डिफेंड किया, ताकि टीम को यहां तक लाने वाले कोहली ही आखिरी रन भी बना सकें। कोहली ने अगले ओवर में मैच फिनिश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here