IND vs WI: तिलक वर्मा कर रहे कमाल, तीन मैचों में ही बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

0
124
IND vs WI tilak verma equals suryakumar yadav’s record of making 30 plus runs in first 3 matches, became top scorer of the series
Advertisement

त्रिनिडाड। IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भले ही 1-2 से पिछड़ रही हो, लेकिन टीम को तिलक वर्मा के रूप में एक और उभरता हुआ सितारा मिल गया है। तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू टी20 इंटरनेशनल में पहले 22 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली और खूब सुर्खियां बटोरी। उसके बाद दूसरे टी20 में 51 रन बनाते हुए उन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी भी लगाई। फिर तीसरे टी20 में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दिल जीता और 49 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। हालांकि वे इस मैच में अर्धशतक से चूक गए। इस सीरीज में तिलक 139 रन बनाकर टॉप स्कोरर भी हैं।

IND vs WI 3rd T-20 Live: भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्या ने खेली 83 रन की तूफ़ानी पारी

सूर्यकुमार यादव के रनों की हुई बराबरी

उन्होंने अपने तीनों शुरुआती टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 30 प्लस रन बनाए। वह सूर्यकुमार यादव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। सूर्या ने साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने अपनी पहली तीन पारियों से ही टी20 क्रिकेट की दुनिया में तूफान मचाना शुरू कर दिया था। ठीक उसी तरह से तिलक वर्मा ने भी IND vs WI सीरीज के साथ अपने करियर की शुरुआत की है। इतना ही नहीं अपने पहले तीन टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वह सूर्या के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में दीपक हुड्डा टॉप पर हैं।

Youth Commonwealth Games: शॉआन और अनुप्रिया ने दिलाए भारत को 2 पदक

भारत के लिए पहली तीन टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन

दीपक हुड्डा: 172 रन

सूर्यकुमार यादव: 139 रन

तिलक वर्मा: 139 रन

गौतम गंभीर: 109 रन

WFI Elections: अध्यक्ष पद के लिए बूजभूषण के वफादार संजय सिंह और अनीता श्योराण में सीधा मुकाबला

सूर्या के साथ तिलक ने दिलाई भारत को जीत

तिलक वर्मा ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज शानदार तरीके से किया है। उन्होंने IND vs WI इस मुकाबले में 37 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 49 रन बनाए। उनकी इस पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने टीम इंडिया के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया। उनकी 49 नाबाद और सूर्या की 83 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहले दो मैच हारने के बाद तीसरा टी20 मुकाबला 7 विकेट से जीतते हुए सीरीज को 1-2 तक पहुंचाया। अब इसका चौथा व पांचवां मुकाबला 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here