SAFF Championship: जीत की कगार पर था भारत, अनवर अली के आत्मघाती गोल से मुकाबला ड्रॉ

0
351
Advertisement

बेंगलुरू। SAFF Championship: सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत का तीसरा मैच कुवैत के साथ ड्रॉ रहा है। कप्तान सुनील छेत्री के शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारत को कुवैत के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। पहले हाफ में भारतीय टीम ने ज्यादातर समय गेंद को अपने पास रखा और कुवैती खिलाडिय़ों को गोल करने के मौके नहीं दिए। लेकिन मैच टाइम पूरा होने से कुछ मिनट पहले भारत के अनवरी अली ने अपने ही गोल पोस्ट में गेंद को भेज दिया, जिससे स्कोर बराबर हो गया।

World Cup Qualifier: स्कॉटलैंड को हराकर श्रीलंका की विश्व कप में एंट्री, आयरलैंड ने जीता टूर्नामेंट का पहला मैच

भारत ने पहले हाफ में किया गोल

SAFF Championship के सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके भारत और कुवैत के खिलाडिय़ों ने पहले मिनट से ही आक्रामक खेल दिखाया। भारत ने दोनों विंग से गोल करने की कोशिश की और छठे मिनट में गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन आकाश मिश्रा के क्रॉस पर छेत्री गेंद पकडऩे में नाकाम रहे। भारत को 35वें मिनट में फिर मौका मिला लेकिन अनिरूद्ध थापा के कॉर्नर पर अनवर अली का हेडर निशाने पर नहीं लगा। लगातार हमलों का फायदा भारत को इंजरी टाइम में मिला जब छेत्री ने बेहतरीन गोल दागा।

ATP Tour Singles: क्वींस क्लब फाइनल जीतकर Carlos Alcaraz नए विश्व नंबर-1, जोकोविच को पछाड़ा

सुनील छेत्री ने किया कमाल

सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप में सुनील छेत्री का ये कुल 26 मैचों में 24वां गोल था। वहीं, इस SAFF Championship में उनका ये पांचवां गोल है। इससे पहले छेत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन गोल और नेपाल के खिलाफ एक गोल किया था। वह अहम मौकों पर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

World Cup 2023 शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से; पाकिस्तान से 15 अक्टूबर को भिड़ंत

कोच को मिला रेड कार्ड

दूसरे हाफ में भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमिक को SAFF Championship में दूसरी बार रेड कार्ड मिला। वह मैच अधिकारियों से बहस करते दिखे और 81वें मिनट में उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी उन्हें रेड कार्ड मिला था। भारत के रहीम अली और कुवैत के अल कल्लाफ को भी रेड कार्ड दिखाया गया।

WC Qualifier: वेस्ट इंडीज के साथ हो गया खेला, वर्ल्ड कप से बाहर होना तय!

इस वजह से ड्रॉ हुआ मैच

भारतीय टीम मैच के आखिरी पलों तक जीतने की कगार पर थी, लेकिन एक्सट्रा टाइम में भारत के अनवर अली ने अपने ही गोल पोस्ट में गेंद को भेज दिया, जिससे कुवैत की टीम बराबरी करने में सफल रही। भारत ने नौ मैचों के बाद पहला गोल गंवाया है। भारत और कुवैत दोनों के सात अंक रहे लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कुवैत टॉप पर रहा। SAFF Championship में अब भारत का सामना सेमीफाइनल में लेबनान से होगा जबकि कुवैत की टक्कर बांग्लादेश या मालदीव से होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here