अबु धाबी में आमने-सामने होंगी Mumbai Indians और कोलकाता नाइट राइडर्स
जीत दर्ज कर दोनों टीमें करना चाहेंगी स्थिति मजबूत
यूएई। IPL-13 के 32वें मुकाबले में आज मौजूदा चैंपियन Mumbai Indians और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमें 27वीं बार IPL के किसी मैच में भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 मैचों में मुंबई ने 20 जबकि कोलकाता ने 6 मैच जीते हैं।
रोहित शर्मा की अगुआई वाली Mumbai Indians ने मौजूदा सीजन में 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 में जीत मिली है जबकि 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दिनेश कार्तिक की केकेआर टीम 7 में 4 मैच जीतने में सफल रही है वहीं 3 में उसे हार मिली है। कुल मिलाकर IPL-13 में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के लिए अब तक का सीजन मिला जुला रहा है। दोनों ही टीमें आज का मुकाबला जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
🔁 85 seconds of Hitman in the nets!
Good night, Paltan 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/aQ2r34fYMU
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 15, 2020
Chris Gayle ने सिर्फ चौके-छक्कों से ही बना डाले 10 हजार रन
अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। हालांकि, खिलाडिय़ों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। यहां भी ओस नहीं रहेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है। शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है। यह मैदान साइज के हिसाब से काफी बड़ा है। लेकिन यहां स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सकती है। ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
Lalit Modi के बेटे रुचिर की भी राजस्थान क्रिकेट से विदाई
सुनील नरेन की वापसी
Mumbai Indians की तुलना में कोलकाता के पास न तो बल्लेबाजी विभाग में बड़े नाम हैं और न ही गेंदबाजी विभाग में। बैंगलोर के हाथों बुरी तरह हारने के बावजूद टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। हालांकि आज सुनील नरेन की वापसी हो सकती है। टीम की तरफ से राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल फिर से पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस दिख सकते हैं।
20वें ओवर का ट्विस्ट, लेकिन 8 विकेट से जीता KXIP
Mumbai Indians पूरी लय में, टीम में बदलाव मुश्किल
मुंबई इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रही Mumbai Indians इस मैच को जीतकर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल करना चाहेगी। लगातार चार मैच जीतकर दूसरी स्थान पर मौजूद Mumbai Indians की टीम शायद ही कोई बड़ा बदलाव करे। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड का खेलना लगभग तय है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर फिर से मैदान में उतर सकते हैं।