Chris Gayle ने सिर्फ चौके-छक्कों से ही बना डाले 10 हजार रन

0
1004
Chris Gayle made 10000 runs with just 4 and 6, in t20 latest sports news in hindi

नहीं टूट सकता धमाकेदार Chris Gayle का ये रिकॉर्ड

बना डाला ‘अनब्रेकेबल रिकॉर्ड’, टी-20 में ठोके 1027 चौके और 983 छक्के

कुल 13349 रनों में से महज 3343 ही सिंगल और डबल से

यूएई। Chris Gayle को टी-20 का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता। IPL-13 का आधा सफर गुजरने के बाद उन्हें बीती रात पहली बार खेलने का मौका मिला। लेकिन अपने पहले ही मैच में गेल ने छक्के बरसाते हुए फिफ्टी जड़ दी। इसी के साथ गेल ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना डाला जिसके नजदीक तक कोई बल्लेबाज नहीं है।

दरअसल, यह कारनामा है केवल चौके-छक्कों से टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने का। Chris Gayle अब तक इस फॉर्मेट में 1027 चौके और 983 छक्के लगा चुके हैं। इनको मिलाकर गेल के 10006 रन होते हैं। गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 13349 रन हैं। यानी केवल 3343 ही उन्होंने सिंगल और डबल से बनाए हैं।

ऐसा रिकॉर्ड दुनिया में और किसी का नहीं है। खास बात यह है कि अभी तक Chris Gayle के अलावा केवल शोएब मलिक और पोलार्ड ने ही टी-20 फॉर्मेट में 10 हजार रन बनाए हैं। ऐसे में गेल का चौके-छक्कों से ही 10 हजार रन उड़ा देना हैरान करता है।

20वें ओवर का ट्विस्ट, लेकिन 8 विकेट से जीता KXIP

41 साल के Chris Gayle ने टी-20 फॉर्मेट में 22 शतक और 83 अर्धशतक बनाए हैं। यह भी एक रिकॉर्ड है। उनके नाम 405 टी-20 मुकाबले हैं। नाबाद 175 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वे दुनियाभर की लगभग सभी टी-20 लीग में खेलते हैं। इनमें IPL के साथ ही सीपीएल, बांग्लादेश की बीपीएल, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश, पाकिस्तान सुपर लीग प्रमुख हैं। आईपीएल-13 में बीती रात बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाया। यह उनकी IPL में 29वीं फिफ्टी है। इस टूर्नामेंट में Chris Gayle ने 126 मैचों में 4537 रन बनाए हैं। यहां पर छह शतक भी वे लगा चुके हैं। साथ ही इस लीग में सबसे ज्यादा 331 छक्के भी गेल ने ही लगाए हैं।

Lalit Modi के बेटे रुचिर की भी राजस्थान क्रिकेट से विदाई

अब Chris Gayle हर ओर से बटोर रहे वाहवाही

बैंगलोर के खिलाफ मैच में Chris Gayle की पारी के बाद क्रिकेट की दुनिया के कई धुरंधरों ने उनकी तारीफ की। इनमें युवराज सिंह, आर विनय कुमार जैसे नाम शामिल थे। युवराज ने कहा कि यदि क्रिस गेल के बल्ले के बीच में गेंद लगी तो फिर वह शारजाह से अबू धाबी ही जाएगी। विनय कुमार ने लिखा कि फॉर्म तो आती जाती रहती है लेकिन क्लास हमेशा बनी रहती है।

क्रिकेट राइटर पीटर मिलर ने लिखा कि Chris Gayle छक्के बरसा रहे हैं और अचानक से सब ठीक लग रहा है। उन्होंने तो गेल को टी-20 क्रिकेट का ब्रैडमैन भी कह दिया। गेल जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उसके हिसाब से आईपीएल 2020 के आगे के मैचों में भी उनकी बैटिंग से कई कमाल देखने को मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here