बर्लिन। German Open Badminton: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल मंगलवार को शुरू हो रहे जर्मन ओपन बैडमिंटन 2023 की बागडोर संभालेंगे। इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट का आयोजन जर्मनी के मुल्हेम में 7 से 12 मार्च तक किया जाएगा। महिला एकल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हिस्सा नहीं लेंगी। आपको बता दें इस टूर्नामेंट में 10 सदस्यीय भारतीय टीम का दल हिस्सा ले रहा है।
Saina Nehwal लेंगी इस चैंपियनशिप के चयन ट्रायल में भाग, सिंधू को सीधी एंट्री
लक्ष्य सेन को पुरुष एकल में छठीं वरीयता
विश्व रैंकिंग में नंबर 12 पर काबिज़ लक्ष्य सेन को German Open Badminton में पुरुष एकल में छठी वरीयता मिली है। वह अपने अभियान की शुरुआत पहले राउंड में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से मुकाबले से करेंगे। पूर्व विश्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत का सामना पहले दौर में डेनमार्क के रैसमस गेम्के से होगा। श्रीकांत इस साल अब तक कोई मैच नहीं जीत पाए हैं। वहीं, मिथुन मंजूनाथ सिंगापुर के वर्ल्ड नंबर 8 और पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू से मुकाबला करेंगे। लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और मिथुन मंजूनाथ हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियन बने हैं।
मालविका बंसोड़ और साइना नेहवाल संभालेंगी महिला एकल की कमान
मालविका बंसोड़ और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पर महिला एकल की जिम्मेदारी होगी। मालविका का सामना जापानी आया ओहोरी से होगा, जबकि साइना चीनी ताइपे की वेन चिहसु से मुकाबला करेंगी। German Open Badminton के मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी एकमात्र भारतीय जोड़ी है। वहीं, पुरुष युगल और महिला युगल में किसी भी भारतीय जोड़ी ने हिस्सा नहीं लिया है।
Asian Games: महिला टीम से Saina Nehwal बाहर, कॉमनवैल्थ में भी जगह नहीं
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी बाहर
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की शीर्ष महिला युगल जोड़ी German Open Badminton टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर रही है। वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी भी प्रतियोगिता में शामिल नहीं होगी क्योंकि सात्विक अभी भी कूल्हे की चोट से उबर रहे हैं।
German Open Badminton 2023 के लिए भारतीय टीम
पुरुष एकल
क्वालीफायर: एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यन, किरण जॉर्ज
मुख्य ड्रॉ: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, मिथुन मंजूनाथ
महिला एकल
क्वालीफायर: तस्नीम मीर
मुख्य ड्रॉ: साइना नेहवाल, मालविका बसोड़
मिश्रित युगल
मुख्य ड्रॉ: सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा