Team India: न्यूजीलैंड-बांग्लादेश दौरे के लिए टीम का ऐलान, जडेजा की वापसी, शॉ फिर नजरअंदाज

0
705
BCCI announced Team India Squad for New Zealand-Bangladesh tour, Ravindra Jadeja return
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा टी20 वर्ल्ड कप 2022 समाप्त होने के तुरंत बाद शुरू होगा। टीम 18 नवंबर को पहला टी20 मैच वेलिंग्टन में खेलेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जबकि बांग्लादेश दौरे पर टीम इसके बाद जाएगी। बांग्लादेश के दौरे की शुरूआत 4 दिसंबर से होगी। इस दौरे पर टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश दौरे से रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी।

दो नए चेहरों की टीम इंडिया में एंट्री, पृथ्वी शॉ फिर नजरअंदाज

टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल और कुलदीप सेन दो नए चेहरे होंगे। यश को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज और कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है जो पहले तो भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका नहीं मिला है। इनमें रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी शामिल हैं। इन सबके बीच पृथ्वी शॉ एक बार फिर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में शॉ बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

Virat Kohli के कमरे में घुसा फैन,वीडियो बनाया, बवाल के बाद होटल ने बर्खास्त किए कर्मचारी

भारत का न्यूजीलैंड दौरा

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को Team India की कमान सौंपी गई है। जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिली है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल भी हो गए थे। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड की वापसी हुई है। शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा होंगे। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है। वहीं, मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।

AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने बता दिया कौन है बॉस, आयरलैंड को 42 रनों से हराया

टी20 सीरीज के लिए Team India

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Suryakumar Yadav कर गए धमाल, दो घंटे भी नहीं टिका रिजवान का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम की कमान धवन को

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सीरीज में भी रोहित, राहुल, कोहली खेलते हुए नहीं दिखेंगे। ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए भी उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के बाद आराम दिया गया है। वनडे टीम में तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और मध्यप्रदेश के रीवा के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन नया चेहरा होंगे। कुलदीप ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए खूब धमाल मचाया था।

वनडे सीरीज के लिए Team India

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

AUS vs IRE: आयरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं, ऑस्ट्रेलिया का सबकुछ दांव पर

टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीख       मैच               जगह

18 नवंबर   पहला टी20     वेलिंग्टन

20 नवंबर   दूसरा टी20     माउंट माउंगानूई

22 नवंबर   तीसरा टी20     नेपियर

25 नवंबर   पहला वनडे      ऑकलैंड

27 नवंबर   दूसरा वनडे       हैमिल्टन

30 नवंबर   तीसरा वनडे      क्राइस्टचर्च

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा

न्यूजीलैंड के दौरे के बाद Team India बांग्लादेश का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया को पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे। वहीं, हार्दिक को इस सीरीज में भी आराम दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे। वहीं, केएल राहुल उपकप्तान होंगे।

वनडे टीम में रजत पाटीदार को भी मौका दिया गया है। रजत को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। वहीं, राहुल त्रिपाठी को भी मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज यश दयाल टीम में नया चेहरा होंगे। यश आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस टीम से खेले थे। वहीं, बांग्लादेश दौरे से रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी होगी।

वनडे सीरीज के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी

वहीं, टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत और कुलदीप यादव Team India में वापसी करेंगे। भरत रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर होंगे। पंत को चोट लगने या नहीं खेलने पर उन्हें मौका मिल सकता है। चाइनामैन गेंदबाज काफी समय बाद टेस्ट में वापसी करेंगे। कुलदीप ने पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

टेस्ट सीरीज के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

Team India के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल

तारीख            मैच                   जगह

4 दिसंबर         पहला वनडे      ढाका

7 दिसंबर         दूसरा वनडे      ढाका

10 दिसंबर       तीसरा वनडे      ढाका

14-18 दिसंबर  पहला टेस्ट       चटगांव

22-26 दिसंबर  दूसरा टेस्ट        ढाका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here