Virat Kohli के कमरे में घुसा फैन,वीडियो बनाया, बवाल के बाद होटल ने बर्खास्त किए कर्मचारी

0
406
Fan entered Virat Kohli room, made video, hotel sacked employees after ruckus

पर्थ। Virat Kohli के एक फैन की हरकत ने भारी बवाल खड़ा कर दिया। इस शख्स ने होटल में उनके कमरे में घुसकर वीडियो बनाया और सोशली मीडिया पर वायरल कर दिया। पता चलने पर खुद Virat Kohli ने इस पर आपित्त जताई। जिसके बाद हंगामा मच गया। टीम इंडिया जिस होटल क्राउन में ठहरी हुई है, उसने इस घटना पर तत्काल माफी मांगते हुए इससे जुड़े सभी लोगों को बर्खास्त कर दिया है। होटल प्रबंधन ने इस मसले पर बयान भी जारी किया गया है। प्रबंधन का दावा है कि ऐसी घटना दुबारा नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

क्या है मामला?

दरअसल, Virat Kohli के एक फैन ने उनके होटल रूम में घुसकर वीडियो बनाया था और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते लिखा कि किंग कोहली का होटल रूम। विराट ने यह वीडियो देखा तो वह नाखुश हो गए और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए नाराजगी जाहिर की और अपनी निजता को लेकर चिंता जताई। विराट की आपत्ति सामने आते ही मामले में बवाल मच गया और होटल ने आनन-फानन में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की है।

Suryakumar Yadav कर गए धमाल, दो घंटे भी नहीं टिका रिजवान का रिकॉर्ड

क्या कहना है होटल का?

इस मामले में होटल की तरफ से जारी बयान में कहा, ’हम इस घटना में शामिल मेहमान से बिना शर्त माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना जारी रखेंगे कि यह एक अलग घटना दोबारा न हो। क्राउन ने इस मुद्दे को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन खाते से हटा दिया गया है, और मूल वीडियो को भी तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। क्राउन तीसरे पक्ष के ठेकेदार के साथ जांच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा कि इस प्रकार की घटना फिर से न हो। हम भारतीय क्रिकेट टीम और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ भी सहयोग कर रहे हैं ताकि हम माफी मांग सकें और जैसे-जैसे हम जांच आगे बढ़ाएंगे, उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।’

AUS vs IRE: आयरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं, ऑस्ट्रेलिया का सबकुछ दांव पर

खुद विराट ने शेयर किया था वीडियो

Virat Kohli ने खुद इसका वीडियो शेयर कर निजता का मुद्दा उठाया। विराट ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ’मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं और उनसे मिलकर उत्साहित हो जाते हैं। मैं हमेशा इसकी तारीफ करता हूं, लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर बहुत चिंतित हूं। अगर मुझे अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं कहां पर्सनल स्पेस की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के कार्य और अपनी निजता के हनन से सहमत नहीं हूं। मुझे यह स्वीकार नहीं है। लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें अपने मनोरंजन का एक जरिया न समझें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here