AUS vs IRE: आयरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं, ऑस्ट्रेलिया का सबकुछ दांव पर

0
2547
T20 World Cup 2022 AUS vs IRE Match Prediction Do or Die situation for Australia live updates

ब्रिस्बेन। AUS vs IRE: T20 World Cup 2022 में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड का मुकाबला खेला जाएगा। एरोन फिंच की अगुवाई वाली मेजबान टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है। ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसके बाद उन्होंने श्रीलंका को हराकर शानदार वापसी की लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरी ओर आयरलैंड को पहले मुकाबले में श्रीलंका से हार मिली थी लेकिन उन्होंने दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ग्रुप 1 को और रोमांचक बना दिया।

AUS vs IRE मैच में आज ब्रिसबेन में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं, ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं तो आयरलैंड उनसे ऊपर तीसरे स्थान पर काबिज है। ये मुकाबला जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी तो दूसरी ओर हारने वाली टीम की राह मुश्किल हो जाएगी। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड 5 अंक के साथ पहले स्थान पर है। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भले ही आयरलैंड के साथ है लेकिन जिस तरह से इस टीम ने इंग्लैंड को मात दी थी, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया हल्के में नहीं लेना चाहेगी।

IND vs SA: सूर्या की पारी पर खराब फील्डिंग से फिरा पानी, अफ्रीका से हारी टीम इंडिया

दिखेगा गेंदबाजों का कहर, पहले बल्लेबाजी होगी मुफीद

AUS vs IRE मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। ब्रिसबेन की पिच शुरू में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है लेकिन बाद में बल्लेबाज भी इस पर कमाल कर सकते हैं। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन का औसत स्कोर है लेकिन दूसरी पारी में यह घटकर 146 रन का रह जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी कर सकता है। दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है और गेंद बैट पर आसानी से नहीं आती है। पिछले 7 मुकाबलों की बात की जाए तो इस पिच पर 70 प्रतिशत मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं तो लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 30 प्रतिशत मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है।

PAK vs NED: पाकिस्तान ने चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

वार्नर और फिंच के लय में न होने से ऑस्ट्रेलिया दबाव में

कीवियों के खिलाफ बड़े अंतर से मिली हार और एक मैच रद्द होने से गत विजेता टीम के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को शेष दो मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच के लय में नहीं होने से टीम को नुकसान हो रहा है। वहीं आयरलैंड ने अपने प्रदर्शन से इस विश्व कप में काफी प्रभावित किया है। सुपर-12 में इंग्लैंड को हराने से पहले टीम ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर बड़ा धमाका किया था। हालांकि टीम का आगे बढऩा मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि उसके शेष मैच बड़ी टीमों (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के खिलाफ हैं।

BAN vs ZIM: रोमांच की हद..करीबी मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया

टी20 में सिर्फ एक बार हुआ है आयरलैंड का ऑस्ट्रेलिया से सामना

AUS vs IRE मैच् से पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच एक बार आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को सात विकेट से जीता था। ये मुकाबला टी-20 विश्व कप 2012 के दौरान खेला गया था। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 123 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन (51) के अर्धशतक की बदौलत 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

IND vs SA: मौसम के तेवर तीखे, बारिश हुई तो भी भारत की बल्ले-बल्ले

आज इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें

AUS vs IRE मैच् में ऑस्ट्रेलिया को फिंच और वार्नर से बड़ी उम्मीद है। फिंच ने पिछले 10 मैचों में 112.22 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। वार्नर ने पिछले छह मैचों में 154.23 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं। पैट कमिंस और हेजलवुड ने पिछले नौ मैचों में क्रमश: 10 और नौ विकेट लिए हैं। टकर और बालबर्नी पिछले 10 मैचों में क्रमश: 246 और 239 रन बना चुके हैं। डेलनी ने पिछले 10 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

AUS vs ENG मैच भी रद्द, ग्रुप-1 में रोचक हुई सेमीफाइनल की दौड़

AUS vs IRE मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलनी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here