PAK vs NED: पाकिस्तान ने चखा जीत का स्वाद, नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

0
612
T20 World Cup 2022 PAK vs NED Live score Pakistan beat Netherlands by 6 wickets

पर्थ। PAK vs NED: T20 World Cup 2022 में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तानी पेस अटैक और मोहम्मद रिजवान के 49 रनों की पारी ने पाकिस्तान के लिए इस जीत को आसान बना दिया। हालांकि मोहम्मद रिजवान अपना अर्धशतक बनाने से महज एक रन से चूक गए। रिजवान के आउट होने के बाद इफ्तिखार अहमद मैदान पर आए। मैच जीतने के लिए महज एक रन चाहिए था लेकिन शान मसूद 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। 13वें ओवर की गेंद पर पाकिस्तान 5वीं गेंंद पर चौके के साथ पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली।

PAK vs NED मैच में इससे पहले पाकिस्तान की पारी परवान चढ़ ही रही थी कि रन बनाने की जल्दबाजी में कप्तान बाबर आजम 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। अब मोहम्मद रिजवान का साथ देने फखर जमान क्रीज पर आए और तेजी से स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया। लेकिन, जमान 16 गेदों पर 20 बनाकर ब्रैंडन ग्लोवर का शिकार बने और विकेटों के पीछे कैच थमा बैठे। उधर, नीदरलैंड के गेंदबाज पूरा दम लगा रहे थे लेकिन इस छोटे लक्ष्य को बचाना नामुमकिन सा लगने लगा था।

BAN vs ZIM: रोमांच की हद..करीबी मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया

नीदरलैंड ने 9 विकेट खोकर बनाए महज 91 रन

PAK vs NED मैच में इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड के बल्लेबाज पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने टिक ही नहीं सके। नीदरलैंड का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं सका और पूरी टीम 9 विकेट खोकर महज 91 रन ही बना सकी। हालांकि नीदरलैंड के बल्लेबाज बास द लीड रिटायर्ड हर्ट हुए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद वसीम ने नीदरलैंड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

पाकिस्तानी पेस अटैक नहीं झेल पाए डच बल्लेबाज

PAK vs NED मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाजों की बात करें तो आज पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने डच बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। नीदरलैंड की टीम को पहला झटका पारी के तीसरे ओवर में लगा जब शाहीन अफरीदी ने माईबर्ग कॉट (6) को आउट किया। नीदरलैंड की पारी के छठे ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के हरिस राउफ की गेंद पर बास डि लीड चोटिल हो गए। चोट के कारण डि लीडे को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। पाकिस्तान के लिए 7वां ओवर करने आए शादाब खान ने पहली ही गेंद पर सफलता हासिल की। शादाब ने टॉम कूपर (1) को आउट किया।

BAN vs ZIM: बुलंद हौंसलों के साथ बांग्लादेश से भिड़ेगी जिम्बाब्वे, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड की ओर से एकरमैन ने बनाए सर्वाधिक 27 रन

PAK vs NED मैच में नीदरलैंड के खिलाफ अपना दूसरा ओवर करने आए शादाब खान ने मैक्स ओडोड को भी 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। नीदरलैंड को चौथा झटका कॉलिन एकरमेन के रूप में लगा जो 27 रन पर आउट हुए। नीदरलैंड ने छठां विकेट वैन डेर मेरवे के रूप में गंवाया। इससे पहले 16 ओवर की तीसरी गेंद पर एडवर्ड्स 15 रन बनाकर नसीम शाह के शिकार हुए। इसके बाद फ्रेड क्लासेन शून्य पर आउट हुए और पारी की आखिरी गेंद पर नवां विकेट भी गिर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here