होबार्ट। T20 World Cup 2022 में वेस्टइंडीज के लिए आज करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच गंवाने वाली वेस्टइंडीज को जिम्बाब्वे (WI vs ZIM) के खिलाफ खेलना है और अगर टीम को हार मिली तो उसका इस विश्व कप में सफर खत्म हो जाएगा। यह दिन का दूसरा मुकाबला होगा इससे पहले आयरलैंड की टीम का सामना स्कॉटलैंड के साथ होना है।
T20 World Cup 2022 में ग्रुप-बी के अब तक के नतीजों पर नजर डाले तो जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड की टीम को पहले मैच में जीत मिली थी लिहाजा वह एक मैच और जीतने के साथ ही सुपर 12 में जगह बनाने की तरफ कदम बढ़ाएंगी। वहीं वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम के हार का मतलब होगा टूर्नामेंट में सफर खत्म।
A must-win encounter for the West Indies when they battle it out against Zimbabwe in #T20WorldCup action in Hobart today 🔥
Can the Caribbean side bounce back or will Sikandar Raza lead his team to another victory? 🤔https://t.co/j6QinM4HTd
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 19, 2022
SCO vs IRE के बीच दिन का पहला मुकाबला
T20 World Cup 2022 में आज सातवां मैच खेला जाना है। स्कॉटलैंड ने अपना पहला मुकाबला जीता है और जोश से लबरेज है। पिछले मुकाबले में स्कॉटलैंड ने 2 बार विश्व कप विजेता टीम वेस्टइंडीज को हराया है। आयरलैंड की टीम भी काफी मजबूत है और टूर्नामेंट में वापसी के लिए बेचैन है।
IND vs PAK: दोनों देशों के बोर्ड में भिडंत, एशिया कप-वर्ल्ड कप के बायकाट की धमकी
T20 World Cup 2022 में दोनों टीमें इस प्रकार है
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, कोनोर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, ग्रैहम हुमे।
स्कॉटलैंड: रिची बेरिंग्टन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (उपकप्तान), जॉर्ज मुंसे, माइकल लास्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफयान शरीफ, जोश डेवी, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रेंडन मेकुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस।
BCCI President: ‘दादा को टाटा’, अब रोजर बिन्नी बोर्ड के नए आलाकमान
दूसरा और अहम मुकाबला WI vs ZIM के बीच
वेस्ट इंडीज टीम की बात करे तो उन्होंने पिछले कई टी-20 मुकाबलों में हार का सामना किया है। इसी वजह से टीम के कप्तान निकोलस पूरन निराश दिखाई दिए हैं। वहीं जिम्बाब्वे अगर T20 World Cup में विपक्षी टीम के सामने अच्छा प्रदर्शन करे तो उनको इसका काफी फायदा हो सकता है। वहीं जिम्बाब्वे ने पिछले नौ टी-20 मुकाबलों में आठ में जीत हासिल की है। इसके साथ ही टीम वेस्ट इंडीज के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
NED vs NAM: नीदरलैंड के पसीने छुड़ाए, लेकिन 5 विकेट से हारा नामीबिया
T20 World Cup में दोनों टीमें इस प्रकार है:
जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन, रयान बर्ल, रेजिस चकबवा, तेंदई चटारा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स।
वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमेन पॉवेल, यानिक कैरिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मायर्स, ओबेद मैककॉय, रयमों रैफर, ओडियन स्मिथ।