NED vs NAM: नीदरलैंड के पसीने छुड़ाए, लेकिन 5 विकेट से हारा नामीबिया

0
222
T20 World Cup NED vs NAM live streaming Namibia lost by 5 wickets
PIC Credit: ICC
Advertisement

मेलबर्न। NEI vs NAM: श्रीलंका को हराकर उलटफेर कर चुकी नामीबिया ने T-20 World Cup 2022 के आज खेले गए मैच में भी नीदरलैंड के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि नामीबिया आखिरी ओवर तक चले इस मैच में 5 विकेट से हार गई। इस मैच में 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की। एक वक्त तक नीदरलैंड 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए थे और ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड आसानी से इस मैच को जीत जाएगी। लेकिन, महज एक रन जुटाकर ही नामीबिया ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। अब मुकाबला कांटे का हो गया था और आखिरी ओवर तक नीदरलैंड को 6 गेंदों में 6 ही रन बनाने थे लेकिन एक चौका लगते ही नीदरलैंड की जीत तय हो गई और दो गेंद शेष रहते ही नीदरलैंड ने नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया।

Denmark Open 2022 आज से, खिताब जीतने उतरेंगे भारतीय शटलर्स

NEI vs NAM मैच के बाद यह नीदरलैंड्स की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने यूएई के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी। मैच में नामीबिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। तेज गेंदबाज बास डी लीडे ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। पंजाब में जन्मे विक्रमजीत सिंह ने नीदरलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 31 गेंद पर 39 रन बनाए, उन्होंने पहले विकेट के लिए मैक्स ओडाउट (35) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की।

World wrestling Championships: वीजा नहीं दिया, 21 भारतीय पहलवान चैंपियनशिप से बाहर

नामीबिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन नहीं बना बड़ा स्कोर

NEI vs NAM मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने धुटने टेक दिए और 20 ओवर में मात्र 121 रन ही बना पाई। टॉस जीतने के बाद पहले बेटिंग करने उतरी नामीबिया की टीम ने शुरूआत में ही तीन बड़े विकेट खो दिए। जिसके बाद स्टीफन बॉर्ड और जान फ्रिलिंक ने पारी को संभाला लेकिन ज्यादा आगे नहीं ले जा पाएं। जान फ्रीलिंक ने एक बार फिर से टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 48 गेंदो पर 43 रनों की पारी खेली लेकिन 19वें ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। वहीं नीदरलैंड के गेंदबाजों ने सधी हुई बॉलिंग की। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीड ने 2 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here