IND vs PAK: दोनों देशों के बोर्ड में भिडंत, एशिया कप-वर्ल्ड कप के बायकाट की धमकी

0
307
IND vs PAK Clash between BCCI and PCB over Asia Cup 2023, ODI World Cup latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs PAK: आगामी 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक (IND vs PAK) भिड़ंत होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आपस में भिड़ गए हैं। दरसअल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने सोमवार को Asia Cup 2023 को साफ कर दिया कि पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत नहीं जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट को किसी तीसरे देश में शिफ्ट कर देना चाहिए। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप के बॉयकाट की धमकी देना शुरू कर दिया है। इससे क्रिकेट जगत में एक नए विवाद की शुरूआत हो गई है।

SRI vs UAE: श्रीलंका ने निकाली कसर, यूएई को 79 रनों से हराया

दरअसल, Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। उसे उम्मीद थी कि भारत, जो दर्शकों और मार्केट के लिहाज से दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीम है, वो डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान क्रिकेट खेलने जरूर आएगी। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करती तो कमाई के लिहाज से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वारे-न्यारे हो जाते। लेकिन अब जय शाह के फैसले ने पाकिस्तान के इन अरमानों पर पानी फेर दिया है। यही कारण है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नई-नई धमकियां देने में जुट गया है।

BCCI President: ‘दादा को टाटा’, अब रोजर बिन्नी बोर्ड के नए आलाकमान

कब होना है एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप

दरअसल, Asia Cup 2023 का आयोजन पाकिस्तान में जुलाई-अगस्त में होना है। जिसमें बहुप्रतीक्षित भारत-पाक (IND vs PAK) भिड़ंत भी होनी है।जबकि अगले साल ही अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होगा। यही कारण है कि पाकिस्तान ने धमकी दी है कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आता है तो पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि क्या पाकिस्तान की स्थिति ऐसी है कि वो संसार के सबसे मजबूत और अमीर बोर्ड को बीसीसीआई को बायकॉट की धमकी दे सके।

NED vs NAM: नीदरलैंड के पसीने छुड़ाए, लेकिन 5 विकेट से हारा नामीबिया

क्या कह रहा है पाकिस्तान

न्यूज एजेंसी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप के बायकॉट की धमकी देने के साथ-साथ ICC और ACC को संभावित नुकसान की भी दुहाई दे रहा है। पीसीबी का कहना है कि इससे आईसीसी और एसीसी दोनों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। ऐसे में पीसीबी अब इस मामले को अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में उठाने की तैयारी में है।

कौन देगा पाकिस्तान का साथ

अब सवाल यह उठने लगा है कि अगर पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करता है तो उसका साथ कौन सा देश देगा। अगर दक्षिण एशियाई देशों की ही बात करें तो अफगानिस्तान और श्रीलंका पाकिस्तान का साथ नहीं देंगे। दरअसल कोरोना काल में बीसीसीआई ने भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजा था, जिसने श्रीलंका बोर्ड को काफी आर्थिक मदद की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के संबंध आपस में काफी बेहतर हैं।

Denmark Open 2022 आज से, खिताब जीतने उतरेंगे भारतीय शटलर्स

इसके अलावा अन्य देशों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे सहित तमाम क्रिकेट प्लेइंग कंट्रीज को क्रिकेट से कमाई के लिए बीसीसीआई और भारत पर निर्भर रहना पड़ता है। भारत और बीसीसीआई की नाराजगी इन देशों के क्रिकेट बोर्ड की कमाई पर गहरा असर डालेगी। इन देशों के खिलाड़ी आईपीएल और भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज से एक साल में इतना कमाते हैं, जितना वो बाकी देशों के साथ खेलकर 3-4 साल में भी नहीं कमा पाते हैं।

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का बायकॉट करता है भारत

भारतीय टीम सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान (IND vs PAK) का दौरा नहीं करती है। भारत ने पाकिस्तान का बहिष्कार भारत में पाक प्रायोजित आतंकवाद से परेशान होकर किया था। यही कारण है कि आईपीएल में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं खिलाया जाता है। आतंकवाद और सुरक्षा कारणों के चलते भारत पाकिस्तान जाने से इनकार करता है तो इस पर सवाल उठाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। बीते सालों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीम भी ऐसा कर चुकी हैं। ऐसे में भारत आसानी से पाकिस्तान में सुरक्षा संबंधी खतरों को साबित कर सकता है। पाकिस्तान आज भी कश्मीर में लगातार आतंकवाद को प्रोमोट कर रहा है। भारत इस आधार पर भी पाकिस्तान टीम भेजने से इनकार करने का हकदार है और दुनिया इसके लिए भारत पर सवाल नहीं उठा सकती।

World wrestling Championships: वीजा नहीं दिया, 21 भारतीय पहलवान चैंपियनशिप से बाहर

पाकिस्तान के बायकॉट का असर नहीं

अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट भी कर देता है तो इसका टूर्नामेंट पर कोई असर आने की संभावना नहीं है। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस में भारतीय दर्शकों की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है और पाकिस्तानी दर्शकों की 10 फीसदी। इसके अलावा अगर क्रिकेट में आने वाले पैसे की बात रकें तो पूरी दुनिया में क्रिकेट से होने वाली कमाई में भारत का हिस्सा 80 फीसदी है और पाकिस्तान का 5 फीसदी। बीसीसीआई की वैल्यू करीब 15, 521 करोड़ है, जबकि पीसीबी की 427 करोड़ रुपए है। ऐसे में पाकिस्तान अगर वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करता है तो ना तो फैन फॉलोइंग पर असर पड़ेगा और ना ही कमाई पर। असर सिर्फ इतना होगा कि क्रिकेट फैंस को भारत-पाक (IND vs PAK) की हाईप्रोफाइल भिड़ंत देखने को नहीं मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here