मेलबर्न। T-20 World Cup 2022 की शुरूआत कल (16 अक्टूबर) से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सभी 16 टीमों के कप्तानों के साथ एक प्रेस क्रांफ्रेस आयोजित की। इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी भाग लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने भारत पाकिस्तान मैच में भारत की प्लेइंग-11 पर बड़ा बयान दिया है।
Rohit Sharma reflects on India’s triumphant campaign under MS Dhoni in 2007 and what his side needs to get right this time around at the #T20WorldCup 👇https://t.co/ZyCUcfqr8a
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 15, 2022
FIFA U-17 World Cup: मोरक्को ने 3-0 से हराया, भारत खिताबी दौड़ से बाहर
T-20 World Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टीम के पहले मैच पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि 23 अक्टूबर के मैच के लिए हम सब पूरी तरह से तैयार हैं और मेरे ख्याल से हर किसी को पता है कि कौन खेलने वाला है। मैं लास्ट मिनिट निर्णयों पर भरोसा नहीं रखता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि इंजरी गेम का हिस्सा है ये तो होती रहती हैं। कुछ खिलाडिय़ों के चोटिल होने पर हमने नए खिलाडिय़ों को मौका दिया और उन्होंने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है।
Women’s Asia Cup 2022 में आज महामुकाबला, श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया
2007 से लेकर गेम में हुआ है काफी बदलाव
T-20 World Cup 2022 से पहले रोहित शर्मा ने 2007 के विश्वकप का जिक्र करते हुए कहा कि 2007 के बाद से एक लंबा समय हो गया है। जब मुझे विश्व कप के लिए चुना गया था, तो मैं किसी उम्मीद के साथ नहीं गया था। मैं बस आनंद लेना चाहता था, वह मेरा पहला विश्व कप था। मुझे तब तक कोई समझ नहीं थी जब तक हम इसे जीत नहीं लेते। वहां से अब तक का सफर लंबा रहा है। खेल विकसित हुआ है, आप उस समय की तुलना में अब इसे कैसे खेला जाता है, इसमें अंतर देख सकते हैं।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: राजस्थान ने रेलवे को दी 8 रनों से शिकस्त
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं
रोहित शर्मा के बयानों से ये साफ नजर आ रहा है कि T-20 World Cup 2022 में भारत- पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे और टीम नए खिलाडिय़ों की जगह उन पर फोकस करेगी जो फिलहाल टीम के साथ हर मैच खेल रहे हैं। मोहम्मद शमी के बारे में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद शमी एक दम फिट है। हमारी टीम की उनसे कल ब्रिसबेन में मुलाकात होगी। हमारा मुख्य उद्देश्य अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना है। शमी ने कोविड को मात दी है और नेशनल एकेडमी में ट्रेनिंग भी की है।