Women’s Asia Cup 2022: भारतीय शेरनियों ने जीता एशिया कप..बनी ‘बेताज मलिकाएं’

0
901
Team India won Women's Asia Cup 2022 India Women Vs Sri Lanka Women; Smriti Mandhana
PIC Credit: BCCI Women
Advertisement

सिलहट। Women’s Asia Cup 2022 में भारतीय महिलाओं ने फाइनल मैच में श्रीलंका को करारी मात देकर एशिया कप अपने नाम कर लिया है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप के लगातार 8वें संस्करण में फाइनल खेलते हुए सातवां खिताब अपने नाम जीता है।

Women’s Asia Cup 2022 फाइनल मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम की शानदार फील्डिंग और रेणुका ठाकुर के तीन विकेटों की बदौलत आधी श्रीलंकाई टीम 16 रनों पर ही आउट हो गई। इसके बाद कुछ हद तक पारी संभली लेकिन स्कोर पर्याप्त नहीं बन सका। श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 65 रन बना सकी और भारत ने 66 रनों का आसान लक्ष्य महज 8.3 ओवर में हासिल कर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।

भारतीय तिकड़ी के आगे श्रीलंकाई ढेर

Women’s Asia Cup 2022 फाइनल में भारत ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना रखी थी। भारतीय टीम के लिए रेणुका ठाकुर ने 3 ओवर में 1 मेडन के साथ 5 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट झटके। इसके अलावा दो श्रीलंकाई खिलाड़ी शुरुआत में भारत की शानदार फील्डिंग के आगे रनआउट भी हो गई थीं।

T-20 World Cup 2022: प्लेइंग-11 पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-सबको पता है कौन खेलेगा

स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार अर्धशतक

Women’s Asia Cup 2022 फाइनल मैच में 66 रनों के छोटे लक्ष्य को चेज करते हुए भी भारतीय उपकप्तान और स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने यहां भी जलवा बिखेरा। उन्होंने 25 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी साथी ओपनर शेफाली वर्मा 5 और टूर्नामेंट की लीडिंग स्कोरर जेमिमा रोड्रिग्ज महज 2 रन ही बना पाई थीं। इसके बाद मंधाना एक छोर पर डटी रहीं और उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Women’s Asia Cup 2022 में आज महामुकाबला, श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

स्मृति मंधाना और रेणुका ठाकुर के सिर जीत का सेहरा

Women’s Asia Cup 2022 फाइनल मैच में 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मैच जीतने के लिए काफी उत्सुक थी। धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुरुआत से ही बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिए थे। भारत की जीत की नींव रखने के लिये रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया। भारत को 66 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयास में शेफाली वर्मा (05) और जेमिमाह रॉड्रिगेज (02) आउट हो गयीं, लेकिन स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन उलटा पड़ा फैसला

Women’s Asia Cup 2022 फाइनल मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने बैटिंग चुनी लेकिन यह फैसला उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। तीसरे ओवर में कप्तान और सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू (06) के रनआउट होने के बाद श्रीलंकाई टीम के विकेटों की झड़ी लग गयी। रेणुका सिंह (5/3) ने अगले ओवर में हर्षिता मदावी और हसिनी परेरा को आउट किया जबकि अनुष्का संजीवनी रनआउट हो गयीं। इसके बाद रेणुक ने छठे ओवर में कविशा दिलहारी को आउट करके 16 रन पर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। राजेश्वरी गायकवाड़ (16/2) ने निलाक्षी डी सल्विा और ओशदी राणासिंह का विकेट निकाला जबकि स्नेह राणा (13/2) ने मलशा शेहानी और सुगंधा कुमारी को आउट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here