FIFA U-17 World Cup: मोरक्को ने 3-0 से हराया, भारत खिताबी दौड़ से बाहर

0
346
FIFA U-17 World Cup Morocco beat 3-0, India out of title race
PIC Credit: Indian Football Team
Advertisement

भुवनेश्वर। FIFA U-17 World Cup में मेजबान भारत मोरक्को के हाथों 3-0 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। मोरक्को के लिए एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

भारत भी मेजबान के तौर पर FIFA U-17 World Cup में स्वत: क्वालीफाई करके पदार्पण कर रहा है। टीम को मंगलवार को शुरुआती मैच में अमेरिका से 0-8 से हार मिली और दूसरे मैच में मोरक्को ने भारत को हरा दिया, अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा। मोरक्को अब भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैं। खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों ने दिन में यहां ग्रुप के एक अन्य मैच को 1-1 से ड्रॉ खेला।

Asian Youth Athletics 2022: अब तक खाते में 11 मैडल, ये हैं भारत के पदक विजेता

हमने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए: कप्तान उरांव

FIFA U-17 World Cup के मैच के बाद भारतीय कप्तान अस्तम उरांव ने कहा कि टीम ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए। अब भारतीय टीम ब्राजील के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेगी। वहीं टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा कि मोरक्को के खिलाफ प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से काफी बेहतर था। लेकिन मैच में रक्षापंक्ति और गोलकीपर ने कुछ गलतियां की और उसका खमियाजा भुगतना पड़ा।

Women’s Asia Cup 2022 में आज महामुकाबला, श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया

ब्राजील-अमेरिका के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ

FIFA U-17 World Cup खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका ने शुक्रवार को ग्रुप ए में अपना मैच 1-1 से ड्रॉ खेला। दोनों टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। दोनों टीमों के दो-दो जीत से चार अंक हो गए हैं। ग्रुप ए में शीर्ष पर कौन रहता है, इसका पता सोमवार को चलेगा जब भारत का सामना ब्राजील से और अमेरिका की भिड़ंत मोरक्को से होगी। ब्राजील और अमेरिका के बीच मुकाबला बराबरी की टक्कर का रहा, जिसमें अमेरिका का गेंद पर दबदबा रहा और उसने प्रतिद्वंद्वी गोल में ज्यादा शॉट लगाए। अमेरिका ने 19 शॉट जबकि दक्षिण अमेरिकी चैंपियन ब्राजील ने 15 शॉट लगाए।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: राजस्थान ने रेलवे को दी 8 रनों से शिकस्त

नाइजीरिया ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हराया

FIFA U-17 World Cup में अफ्रीकन चैंपियन नाइजीरिया ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 4-0 से मात दी। उसके लिए अमीना बेलो (16वें मिनट), मिराकल उसानी (34वें मिनट), ताइवो अफोलाबी (75वें मिनट) और इडिडियोंग एतिम (90+5वें मिनट) में गोल किए। यह न्यूजीलैंड की टूर्नामेंट में दूसरी हार थी जिन्हें मंगलवार को चिली से 1-3 से पराजय मिली थी। नाइजीरिया को भी शुरुआती मैच में जर्मनी से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here