Singapore Open 2022: साइना नेहवाल और प्रणय क्वार्टर फाइनल हारे, टूर्नामेंट से बाहर

0
286
Singapore Open 2022 Saina Nehwal and Prannoy lose quarterfinals, out of badminton tournament
Advertisement

नई दिल्ली। Singapore Open 2022: ओलंपिक मैडलिस्ट साइना नेहवाल और स्टार भारतीय शटलर एचएस प्रणय सिंगापुर ओपन से बाहर हो गए हैं। साइना नेहवाल को नजदीकी मुकाबले में जापान की आया ओहोरी से 13-21, 21-15, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी। जबकि एच एस प्रणय को जापान के कोदाई नाराओका ने तीन गेंमों तक चले मुकाबले में 12-21, 21-14, 21-18 से हराया।

इससे पहले, भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन की हान युवेय को 17-21, 21-11, 21-19 से शिकस्त दी। चीनी खिलाड़ी ने पहला सेट जीतकर सिंधु पर दबाव बनाने की कोशिश की थी लेकिन सिंधु ने दूसरे गेम में एक तरफा अंदाज में 21-11 से जीत दर्ज कर मैच को 1-1 गेम की बराबरी पर किया और फिर तीसरा और निर्णायक गेम 21-19 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

इससे पहले, पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने वियेतनाम की थुई लिन गुयेन को तीन गेम तक चले कड़े संघर्ष में 19-21, 21-19, 21-18 से शिकस्त दी थी। पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने भी Singapore Open 2022 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई । वहीं दूसरी और ओलंपिक मैडलिस्ट साइना नेहवाल ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्री क्वार्टर फाइनल में साइना ने ही बिंग जियाओ को नजदीकी मुकाबले में 21-19, 11-21, 21-17 से हराया।

ISSF Shooting World Cup: भारत को मिला 10 मीटर एयर राइफल में दूसरा गोल्ड, महिला शूटर्स ने रजत दिलाया

प्री क्वार्टर फाइनल के आसान लग रहे मैच में सिंधू को जीतने में पसीने आ गए। वियेतनाम की गुयेन ने सिंधु के खिलाफ मैच का पहला ही गेम जीतकर सनसनी मचा दी थी। दूसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच एक-एक अंक के लिए संघर्ष हो रहा था। ऐसे में लगने लगा था कि कहीं सिंधु उलटफेर का शिकार नहीं हो जाएं। लेकिन आखिरी कुछ क्षणों में सिंधु ने बेहतर खेल दिखाते हुए दोनों गेम और मैच अपने नाम किया।

World Athletics Championships: इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, टोक्यो की सफलता दोहराने की उम्मीद

कड़े मुकाबले में जीते प्रणय

वहीं दूसरी तरफ, पुरुषों सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-19 प्रणय ने वर्ल्ड नंबर चार और तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चोऊ तियेन चेन को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। प्रणय ने यह मैच 14-21, 22-20, 21-18 से जीता। करीब एक घंटे और नौ मिनट तक चले इस मुकाबले में प्रणय ने जबर्दस्त धैर्य का परिचय दिया और एक बार भी दबाव में नजर नहीं आए। यह प्रणय की चोऊ तियेन के खिलाफ पिछले तीन हफ्तों में दूसरी जीत रही। Singapore Open 2022 के क्वार्टर फाइनल में 29 साल के प्रणय का सामना जापान के कोदई नाराओका से होगा।

Singapore Open 2022 : सिंधू-साइना दूसरे दौर में, मंजूनाथ ने श्रीकांत को हराकर किया धमाका

श्रीकांत को हराने वाले मंजूनाथ भी बाहर

वहीं मेन्स सिंगल्स के पहले ही दौर में किदांबी श्रीकांत को हराकर धमाका करने वाले मिथुन मंजूनाथ का सफर भी Singapore Open 2022 में समाप्त हो गया। मंजूनाथ को आयरलैंड के नहात गुयेन ने कड़े मुकाबले में 10-21, 21-18, 16-21 से शिकस्त दी। इसी तरह, महिला सिंगल्स में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफन के खिलाफ उलटफेर करने वालीं भारत की अष्मिता चालीहा भी अगले राउंड में नहीं पहुंच सकीं। उन्हें चीन की हान युवेय ने 9-21, 13-21 से मात दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here