नई दिल्ली। एफसी गोवा सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को 7-6 से शिकस्त देकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup Football Tournament) के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग (ISL) की पहली टीम बनी। अपनी गलती से पहला गोल खाने के बाद नवीन कुमार ने इसकी भरपाई करते हुए देमाइतफांग लिंगदोह की पेनाल्टी किक पर शानदार बचाव करके 16 स्पॉट किक के क्रम को समाप्त कर दिया।
2024 Olympics पर केंद्र का फोकस, SAI और Tops में 350 नए पद सृजित
फाइनल में FC गोवा का सामना मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा
Durand Cup Football Tournament के तहत हुए इस मैच में नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीमें 2-2 से बराबर थी। फाइनल में एफसी गोवा का सामना रविवार को मोहम्मडन स्पोर्टिंग से होगा। बंगलूरू को पहले ही मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने बढ़त दिलाई और फिर 83वें मिनट में एक और गोल करके मैच को अतिरिक्त समय में खींचा। गोवा की ओर से देंवेद्र (आठवें मिनट) और रिडीम तलांग (72वें मिनट) ने गोल किए।
बैंगलोर से हार के बाद राजस्थान का IPL 2021 में सफर ख़त्म !!
पहली पांच पेनाल्टी पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए
पहली पांच पेनाल्टी पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए जबकि एक-एक प्रयास विफल रहा। सडन डेथ में गोवा की टीम की ओर से पापुइया, माकन चोथे और क्रिस्टी डेविस ने गोल किए। अजित कुमार और बेके ओरम ने बंगलूरू के लिए गोल किया जिसके बाद नवीन ने लिंगदोह के प्रयास को नाकाम करके गोवा को फाइनल में पहुंचा दिया।