बैंगलोर से हार के बाद राजस्थान का IPL 2021 में सफर ख़त्म !!

0
533
After the defeat against Bangalore, Rajasthan journey in IPL 2021 about to ends csk tops points table
Image Credit: Twitter/@IPL
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 में जबर्दस्त वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने लीग के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही बैंगलोर अंक तालिका में 11 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में सिर्फ 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर लुढ़क गया है। ऐसे में राजस्थान का आईपीएल 2021 में सफर लगभग समाप्त हो गया है। उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी हैं और कोई चमत्कारिक प्रदर्शन ही राजस्थान को लीग में आगे बढ़ा सकता है। हालांकि इसकी उम्मीद भी कम ही है।

IPL 2021 Points Table में टॉप दो पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चेन्नई और दिल्ली के 16-16 अंक हैं। चेन्नई पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है। वहीं बैंगलोर ने 11 मैच में 7वीं जीत दर्ज कर अपना नेट रनरेट सुधार लिया है। केकेआर से करारी हार के बाद बैंगलोर का नेट रनरेट काफी गिर गया था लेकिन अब उसके 14 अंक हैं। बैंगलोर का नेट रनरेट अब -0.200 है। यही नहीं इस जीत के बाद उसने अपनी सबसे करीबी प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स से 4 अंकों की दूरी बना ली है।

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो बैंगलोर से मिली हार ने उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। राजस्थान के अब 11 मैचों में महज 8 ही अंक हैं। और उसका नेट रनरेट भी गिरकर -0.468 हो गया है। अब इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए तीनों मैच बहुत बड़े अंतरों से जीतने होंगे। टीम की फॉर्म देखकर ऐसा होना नामुमकिन सा लगता है।

BCCI का राज्य क्रिकेट संघों के अधिकारियों को आमंत्रण, IPL का फाइनल मैच का लें आनंद

IPL 2021 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए। बैंगलोर ने ये लक्ष्य महज 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बैंगलोर की जीत में ग्लेन मैक्सवेल ने 30 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। श्रीकर भरत ने 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने 3 और युजवेंद्र चहल-शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here