नई दिल्ली। नाइजीरिया के स्ट्राइकर चिसोम एल्विस चिकातरा की हैट्रिक से गत चैंपियन गोकुलम केरल FC और आर्मी रेड ने डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट (Durand Cup) के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। गोकुलम ने असम राइफल्स को 7-2 हराया। वहीं आर्मी रेड ने हैदराबाद एफसी को 2-1 से शिकस्त दी। आर्मी रेड टूर्नामेंट के नॉकआउट में जगह बनाने वाली सेना की दूसरी टीम है।
IPL 2021 के बाद विराट कोहली RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे
गोकुलम की टीम ने शुरू से ही बनाया दबाव
इससे पहले आर्मी ग्रीम ने भी अंतिम आठ में पहुंच चुकी है। असम राइफल्स के खिलाफ गोकुलम की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और टीम मध्यांतर तक 4-1 से आगे थी। चिकातरा ने पहले ही मिनट में गोकुलम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ में बेनेस्टन बेरेटो ने दो गोल किए जबकि रहीम ओसुमानु ने भी एक गोल किया।
EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से किया परास्त
चिसोम ने लगाई हैट्रिक
दूसरे हाफ में चिसोम ने दो और गोल दागकर हैट्रिक पूरी की। स्थानापन्न खिलाड़ी सौरव ने भी 61वें मिनट में गोकुलम के लिए गोल किया। असम राइफल्स की ओर से सोबेम रोजर सिंह और सामुजल राभा ने गोल किए। दूसरी तरफ आर्मी रेड और हैदराबाद एफसी के बीच मुकाबला करीबी रहा। आर्मी रेड की ओर से लिटन शिल ने दो गोल दागे जबकि हैदराबाद की टीम की ओर से एकमात्र गोल कौस्तव दत्ता ने किया।
Track and Field की नई सनसनी बनकर उभरीं हरमिलन
EPL में मैनचेस्टर युनाइटेड ने वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से किया परास्त
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जेसी लिंगार्ड के गोल और अंतिम समय में डेविड गिया के द्वारा बचाई गई पेनाल्टी से मैनचेस्टर युनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में वेस्टहैम युनाइटेड को 2-1 से मात दी। इस तरह EPL में खेले गए पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रा के साथ अब मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम अंकतालिका में 13 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।