IPL 2021: KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन

0
517
Advertisement

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) में आज 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के बीच खेला जाएगा। IPL के 14वें सीजन के दूसरे चरण में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पहले मुकाबल में उतरने वाली है। KKR के खिलाफ कप्तान विराट कोहली इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते।

Durand Cup : क्वार्टर फाइनल में पहुंची गोकुलम केरल और आर्मी रेड की टीमें

कोहली और पडिक्कल करेंगे पारी की शुरुआत 

IPL2021 के 31वें मुकाबले में RCB के कप्तान विराट कोहली पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी युवा देवदत्त पडिक्कल के साथ निभाते नजर आएंगे। वहीं  मिडिल आर्डर में इस सीजन में कोहली की टीम ग्लेन मैक्सवेल के आने से बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। रजत पाटिदार के साथ धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स भी इस टीम की ताकत हैं। वह इस दूसरे चरण की शुरुआत के पहले प्रैक्टिस मैच में शतक भी जमा चुके हैं उनके उपर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी रहेगी।

National Boxing Championships: हरियाणा के सचिन ने राजस्थान के जितेंद्र को दी मात

ये हो सकती हैं गेंदबाजी की रणनीति 

IPL2021 के दूसरे चरण में टीम ने श्रीलंका से स्टार स्पिनर वनिंदु हसारंगा को साथ जोड़ा है। युजवेंद्र चहल के साथ उनको भी यूएई के कंडिशन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में रखा जाना तय लग रहा है। मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और हर्षल पटेल टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे। वहीं काइले जैमिसन की तेज रफ्तार टीम की गेंदबाजी को और मजबूत बनाती है। ऐसे में ये सभी खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।

IPL 2021 के बाद विराट कोहली RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वनिंदु हसारंगा, नवदीप सैनी, कायले जैमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here