Lionel Messi की इस फोटो ने इंटरनेट पर मचाई धूम, 2 करोड़ लाइक्स मिले

0
822
Advertisement

नई दिल्ली। फुटबॉल की दुनिया के दो सुपर स्टार आर्जेंटीना के लियोन मेसी (Lionel Messi) और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बीच हमेशा ही जंग होती रहती है। दोनों ही मैदान पर एक दूसरे से खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे रहते हैं तो उनके फैंस अपने स्टार को जबरदस्त सपोर्ट से आगे करने में लगे रहते हैं। अब Lionel Messi के फैंस ने रोनाल्डो को एक बार फिर से पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना के कप्तान की कोपा अमेरिका फाइनल में मिली जीत ने उनको पुर्तगाली स्टार फुटबॉलर से आगे कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Leo Messi (@leomessi)

Aus vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान होंगे Alex Carey

Lionel Messi ने रोनाल्डो को छोड़ा पीछे 

सुपरस्टार स्टाइकर Lionel Messi जब भी फुटबॉल मैदान पर उतरते हैं तो किसी ना किसी कारण से रिकॉर्ड बुक में उनका नाम दर्ज हो जाता है। हाल ही में उन्होंने अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका कप का खिताब जीतकर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस जीत के सप्ताहभर बाद ही मेसी ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने इंटरनेट मीडिया में पुर्तगाल के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ा।

India vs Sri Lanka: दूसरा वनडे आज, ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन

Lionel Messi की फोटो को मिले 2 करोड़ लाइक्स

Lionel Messi ने कोपा अमेरिका कप का खिताब जीतने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्राफी के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जो इस मंच पर खेल से जुड़ी सबसे पसंदीदा फोटो बन गई। Lionel Messi की इस तस्वीर को दो करोड़ लाइक्स मिले हैं। इससे पहले यह उपलब्धि रोनाल्डो के नाम पर थी। उन्होंने पिछले साल नवंबर में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबालर डिएगो माराडोना की मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इसे 1.9 करोड़ लोगों ने पसंद किया था।

तो ये होगा Tokyo 2020 ओलंपिक खेलों का पहला मुकाबला

कोपा अमेरिका कप की जीत सबसे बड़ी जीत 

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही Lionel Messi ने कहा था कि वह इस ट्रॉफी को जीतकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। सेमीफाइनल में चोटिल होने के बाद भी उन्होंने पेनाल्टी शूट लिया और टीम को फाइनल में पहुंचाया। यह मेरी की अर्जेंटीना के लिए बतौर कप्तान अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here