ये हैं Cricket की दुनिया की रोचक घटनाएं

0
1152
Advertisement

नई दिल्ली। भारत में Cricket सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल बन चुका है। हालांकि क्रिकेट का जन्मदाता भारत नहीं है, लेकिन क्रिकेट को दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक और कमाई अगर किसी एक देश से मिलती है, तो वो भारत ही है। क्रिकेट के आज तक के इतिहास में कई ऐसी रोचक घटनाएं हो चुकी हैं, जिनके बारे में जानने की लोगों में उत्सुकता तो होती है, लेकिन जानकारी नहीं है। लिहाजा आज हम क्रिकेट की दुनिया की ऐसी ही कई रोचक घटनाओं को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप चौंक जाएंगे। तो अब नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं पर…

– ओलंपिक खेलों में क्रिकेट.. सुनने में अजीब भले ही लगे लेकिन यह सही है कि एक बार क्रिकेट भी ओलंपिक खेलों का हिस्सा बन चुका है। वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक खेलों में Cricket भी शामिल था। इंग्लैंड ने फ्रांस की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। मजे की बात यह है कि इन ओलंपिक खेलों में केवल यही दो टीमें क्रिकेट खेलने वाली थीं। लिहाजा एक को स्वर्ण तो दूसरी टीम को रजत पदक प्रदान कर दिया गया। कांस्य पदक लेने के लिए कोई टीम ही नहीं थी।

Aus vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान होंगे Alex Carey

– दरअसल ओलंपिक से पहले बेल्जियम और नीदरलैंड ने भी टीम भेजने की सहमति दी थी, लेकिन बाद में ऐन मौके पर उन्होंने इनकार कर दिया। पहले ब्रिटेन को रजत पदक और फ्रांस को कांस्य पदक दिया गया और इस मैच को ओलंपिक का अधिकारिक हिस्सा नहीं माना गया, लेकिन 1912 ओलंपिक में इस भूल को सुधारते हुए इसे अधिकृत ओलंपिक मुकाबला घोषित किया गया और दोनों टीमों के पदक स्वर्ण व रजत में बदल दिए गए।

India vs Sri Lanka: दूसरा वनडे आज, ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन

– यूं तो हर खिलाड़ी का सपना होता है, मैच की पहली ही गेंद पर हिट करना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1877 से शुरू हुए Cricket के इस खेल में केवल एक ही मौका ऐसा आया है, जबकि मैच की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने छक्का लगा दिया हो। इस कारनामे को अंजाम दिया वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने। गेल ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था।

Team India के लिए राहत, ऋषभ पंत हुए फिट, जल्द जुड़ेंगे टीम से  

– संसार में भारत ही ऐसा इकलौता देश है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर के फॉर्मेट में विश्व कप जीता है। कपिल देव की अगुवाई में भारत ने 1983 में जो क्रिकेट विश्व कप जीता, उसके मैच 60 ओवर के थे। इसके बाद 2011 में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में विश्व कप जीता, इसके मैच 50 ओवर के थे। जबकि इससे पहले वर्ष 2007 में धोनी की ही अगुवाई में भारत ने टी20 विश्व कप भी जीता था।

– वर्तमान में टेस्ट मैच 5 दिनों तक चलते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया पांचवा टेस्ट मैच 10 दिनों तक चला था। 10 दिनों तक चले इस टेस्ट मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। इस मैच के बेनतीजा रहने की कहानी भी बेहद रोचक है। दरअसल, अंतिम पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 696 रन बनाने थे। लेकिन इंग्लैंड टीम ने नौवे दिन 5 विकेट खोकर 654 रन के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी। क्योंकि इंग्लैंड टीम को घर वापसी के लिए जहाज पकड़ना था। इस तरह जीते हुए मैच को इंग्लैंड टीम ने बेनतीजा छोड़ दिया।

India vs Sri Lanka: पहले वनडे में लगी रिकॉडर्स की झड़ी 

– सर डॉन ब्रेडमैन अपने टेस्ट Cricket करियर में में सिर्फ एक बार हिट विकेट आउट हुए हैं। 1948 में खेले गए ब्रिस्बेन टेस्ट में लाला अमरनाथ की गेंद पर ब्रेडमैन हिट विकेट आउट हुए थे। इस तरह लाला अमरनाथ ने भी अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया।

– इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है उनका जन्म 8-4-63 को हुआ था और उन्होने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए टेस्ट मैचों में कुल 8463 रन बनाए हैं।

Eng vs Pak T20 Series: इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान से हिसाब बराबर

Cricket खिलाड़ियों के लिए टीम में उनका बल्लेबाजी क्रम खासी अहमियत रखता है। क्रम बदलने पर अच्छे से अच्छे खिलाड़ी का करियर भी डांवाडोल होने लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट इतिहास में 4 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो टीम में एक से लेकर 10 तक, सभी क्रम पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। यह अनोखा रिकॉर्ड है दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लांस क्लूजनर, पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक और अब्दुल रज्जाक और श्रीलंका के बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने के नाम।

– इरफान पठान टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक जमाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। 2006 कराची टेस्ट मैच के पहले ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर सलमान बट्ट, युनुस खान और मोहम्मद युसुफ को आउट कर पठान ने ये कारनामा किया था।

– एक टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर के नाम है। जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 19 विकेट लिए थे। 1956 में ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए इस मैच की पहली पारी में लेकिन ने 9 और दूसरी पारी में पूरे 10 विकेट लेकर इस कारनामे को अंजाम दिया था।

– क्या आप जानते हैं कि Cricket की दुनिया का वो सबसे पुराना नियम क्या है, जो आज तक नहीं बदला गया। यह नियम है किसी क्रिकेट पिच की लंबाई का। दरअसल, क्रिकेट के नियम-7 के मुताबिक, पिच की लंबाई 22 गज और चौड़ाई 10 फीट निर्धारित की गई थी। यह नियम-7 ही क्रिकेट रूल बुक में सबसे पहले तैयार किया गया था और आज तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here