मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में Sarita Mor का शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली। रोम में मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में रविवार को स्वर्ण पदक जीतकर स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट दोबारा नम्बर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है। वहीं सरिता मोर (Sarita Mor) ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।
Ankita Raina ने सारा ईरानी को हराकर किया धमाका
फाइनल में हारी, रजत पदक करने करना पड़ा संतोष
एशियाई चैंपियन सरिता मोर ने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की अल्टीनेय सतिलगन और सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की एम्मा टिशिना को शिकस्त दी। लेकिन फाइनल में Sarita Mor ने बुल्गारिया की गिउलिया पेनलबर से 4-2 से हार गईं और रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा।
Rome Ranking Series: Bajrang Punia ने जीता गोल्ड मैडल
इंटरनेशनल स्तर पर खास उपलब्धियां
2011 से Sarita Mor को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय यूथ मीट में सफलता मिली। उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर सीनियर वर्ग में पहला बड़ा पदक 2017 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में मिला। उन्होंने महिलाओं के 58 किग्रा भारवर्ग इवेंट में रजत पदक जीता। 2019 में उन्होंने बदलाव किया। उन्होंने 59 किग्रा भारवर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। फाइनल में उन्होंने मंगोलिया की बातसेतेग अटलांटसेतसेग को मात दी। Sarita Mor ने प्रो रेसलिंग लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है और हाल ही में अपनी श्रेणी में दुनिया में नम्बर 2 रैंकिंग हासिल की है।
Swiss Open Badminton: ख़िताब से चूकीं सिंधु, कैरोलिना मारिन को गोल्ड
Sarita Mor ने ऐसे किया कुश्ती की ओर रुख
सरिता मोर का जन्म भारतीय कुश्ती के मशहूर हरियाणा के सोनीपत जिले में हुआ है। बड़ी होने पर कबड्डी उनका सबसे पसंदीदा खेल बन गया था, लेकिन जब उन्हें मालूम हुआ कि कबड्डी कोच काफी सख्त हैं। तो फिर Sarita Mor ने कुश्ती की ओर रुख किया। उनके पिता ने भी उन्हें कुश्ती में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वह बीजिंग 2008 और लंदन 2012 में देश के लिए दो ओलंपिक पदक जीतने वाले स्टार भारतीय पहलवान सुशील कुमार की भी प्रशंसक हैं।