मलबर्न। पूर्व चैंपियन अमेरिका की Serena Williams ने Australian Open 2021 में आसान जीत के साथ शुरूआत की। सेरेना ने महिला सिंगल्स के पहले दोर में सोमवार को लाॅरा सीजमुंड को मात दी। सेरेना ने एक गेम से पिछड़ने के बाद लगातार 10 गेम जीतकर शानदार अंदाज में अपना खिताबी अभियान शुरू किया। सेरेना रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले 24वें महिला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रही हैं। Serena Williams ने इस मुकाबले के दौरान अपनी सर्विस पर सिर्फ नौ प्वॉइंट्स गंवाए और 16 विनर जड़े।
On-court ‘fits 💯@serenawilliams | #AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/xQFQU49qrZ
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 8, 2021
India vs England 1st Test Live: इंग्लैंड को भारत पर 273 रन की बढ़त
Serena Williams की बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने 2019 से पहला ग्रैंडस्लैम मैच जीता जब उन्होंने अपने 21वें ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलते हुए कर्स्टन फिलिपकेन्स को 7-5, 6-2 से हराया। चालीस साल की वीनस इस साल के ड्रॉ में सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने वाली उन सिर्फ छह खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनकी उम्र 40 साल से अधिक है। दो साल पहले मेलबर्न में खिताब जीतने वाली तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने रोड लावेर एरेना में पहला मैच खेलते हुए अनास्तासिया पावल्युचेनकोवा को 6-1, 6-2 से हराया।
Hey @serenawilliams, speak up 😅#AusOpen | #AO2021 pic.twitter.com/nVi7DJsuLH
— #AusOpen (@AustralianOpen) February 8, 2021
EPL: मैनचेस्टर सिटी ने लिवरपूल को हराया
India vs England: दर्शकों के लिए खुलेंगे चेन्नई स्टेडियम के 3 स्टैंड
दुनिया की शीर्ष 40 खिलाड़ियों में शामिल रह चुकीं और आठ साल में पहली बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कनाडा की रेबेका मारिनो ने वाइल्ड कार्ड धारक किंबर्ले बिरेली को 6-0, 7-6 से हराया। मारिनो अवसाद और पैर की गंभीर चोट के कारण बाहर थीं। मेन्स सिंगल्स में 14वें वरीय मिलोस राओनिक ने फेडेरिको कोरिया को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया जबकि अमेरिका के रेइली ओपलेका ने 18 ऐस की मदद से ल्यू येन सुन को 6-3, 7-6, 6-3 से शिकस्त दी।