Home sports Rural Olympics जानते हैं पूरा शिड्यूल, खिलाड़ियों की संख्या और आयोजन के...

Rural Olympics जानते हैं पूरा शिड्यूल, खिलाड़ियों की संख्या और आयोजन के बारे में

0
Know full schedule, players and events of the Rajiv Gandhi Rural Olympics Rajasthan
चित्तौड़गढ़ जिले की सिंहपुर ग्राम पंचायत स्थित राजकीय सी. सै. स्कूल में ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरूआत

जयपुर। Rural Olympics: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rural Olympics) का आज से प्रदेशभर की पंचायतों में शुभारंभ हुआ। प्रदेश के लाखों खिलाड़ी इन अनूठे खेलों में भागीदारी कर रहे हैं। चार स्तरों पर होने वाले इस आयोजन में पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन आज से 1 सितंबर तक किया जाएगा। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इस आयोजन को सफल और ग्रामीण अंचल के कोने-कोने तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। अपने वृहद आकार के चलते राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में शामिल किया जा रहा है।

आइए जानते हैं इन खेलों और इन से जुड़ी जानकारियों के बारे में-

Rural Olympics खेलों का पूरा लेखा-जोखा-
– 5 अक्टूबर तक 6 खेलों का होगा आयोजन
– 29 लाख 80 हजार से अधिक खिलाड़ी मैदान में
– पुरूष खिलाड़ियों की संख्या 20 लाख 37 हजार 564
– महिला खिलाड़ियों की संख्या 9 लाख 41 हजार 671
– प्रदेश की 2 लाख 21 हजार 55 टीमें के बीच होंगे मुकाबले
– प्रदेश के कुल 11 हजार 285 ग्राम पंचायतों के खेल मैदानों में आयोजन

ये 6 खेल हैं ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हिस्सा
1- कबड्डी, 2- शूटिंगबॉल, 3- वॉलीबॉल, 4- हॉकी, 5- खो-खो 6- टेनिस बॉल क्रिकेट

Rural Olympics में बजेगा महिलाओं का डंका, 9 लाख की भागीदारी से रचा इतिहास

इस तरह होगा Rural Olympics खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

– ग्राम पंचायत स्तरीय खेल – 29 अगस्त से 1 सितंबर तक
– ब्लॉक स्तरीय खेल- 12 सितंबर से 15 सितंबर तक
– जिला स्तरीय खेल- 22 सितंबर से 25 सितंबर तक
– राज्य स्तरीय खेल- 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक

आयु वर्ग और खिलाड़ियों की संख्या

– 10 से 20 वर्ष तक के आयु वर्ग में कुल 20 लाख 93 हजार 911 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
– 20 से 30 वर्ष तक के आयु वर्ग में कुल 5 लाख 16 हजार 351 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
– 30 से 40 वर्ष तक के आयु वर्ग में कुल 1 लाख 27 हजार 973 खिलाड़ी खेलेंगे।
– 40 से 50 वर्ष तक के आयु वर्ग में कुल 40 हजार 482 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
– 50 से 60 वर्ष तक के आयु वर्ग में कुल 15 हजार 119 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
– 60 से 70 वर्ष तक के आयु वर्ग में कुल 4 हजार 443 खिलाड़ी भाग लेंगे।
– 70 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग में कुल 1567 खिलाड़ी भाग लेंगे।

National Sports Day: खेल दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, दिया खास वीडियो संदेश

Rural Olympics में खिलाड़ियों की संख्या

1- कबड्डीः 11 लाख 86 हजार 93 खिलाड़ी
पुरूष- 9 लाख 35 हजार 335
महिला- 2 लाख 50 हजार 758

2- टेनिस बॉल क्रिकेटः 7 लाख 4 हजार 788 खिलाड़ी
पुरूष- 6 लाख 63 हजार 830
महिला- 40 हजार 958

3- वॉलीबॉलः 3 लाख 4 हजार 892 खिलाड़ी
पुरूष- 2 लाख 41 हजार 794
महिला- 63 हजार 98

4- हॉकीः 1 लाख 31 हजार 87 खिलाड़ी
पुरूष- 92 हजार 582
महिला- 38 हजार 505

5- शूटिंग बॉलः 1 लाख 4 हजार 19 खिलाड़ी
पुरूष- 1 लाख 4 हजार 019

6- खो-खोः 5 लाख 48 हजार 356 खिलाड़ी
महिला- 5 लाख 48 हजार 352

Rohit Sharma फिर बने टी20 इंटरनेशनल मैचों के सरताज, गुप्टिल को छोड़ा पीछे

ग्राम पंचायत स्तर पर कुल टीमें – 2 लाख 21 हजार 055

– कबड्डी में टीमों की संख्या- 91891 टीमें
– टेनिस क्रिकेट में टीमों की संख्या- 46297 टीमें
– वॉलीबॉल में टीमों की संख्या- 29730 टीमें
– हॉकी में टीमों की संख्या- 5796 टीमें
– शूटिंग वॉलीबॉल में टीमों की संख्या- 8513 टीमें
– खो-खो में टीमों की संख्या- 38825 टीमें

IND vs PAK : इन खिलाड़ियों ने निकाला पाक का दम, भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका

Rural Olympics खेलों में इन जिलों की सर्वाधिक भागीदारी

– भीलवाड़ा- 2 लाख 25 हजार 578 खिलाड़ी

– नागौर- 2 लाख 25 हजार 565 खिलाड़ी

– उदयपुर- 2 लाख 3 हजार 817 खिलाड़ी

– अलवर- 1 लाख 83 हजार 583 खिलाड़ी

– श्रीगंगानगर- 1 लाख 45 हजार 635 खिलाड़ी

– हनुमानगढ़- 1 लाख 45 हजार 185 खिलाड़ी

– बीकानेर- 1 लाख 14 हजार 324 खिलाड़ी

– झुंझुनूं- 1 लाख 13 हजार 605 खिलाड़ी

– बूंदी- 1 लाख 10 हजार 453 खिलाड़ी

– सीकर- 1 लाख 2 हजार 474 खिलाड़ी

– बाड़मेर- 1 लाख 1 हजार 232 खिलाड़ी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version