Euro Cup 2020: नॉकआउट में पहुंची ऑस्ट्रिया, यूक्रेन को दी 1-0 से मात

0
877
Euro Cup 2020 Austria reaches the knockout, beat Ukraine 1-0 latest breaking news
Image Credit: Google/Daniel Mihailescu/Pool Photo via AP)
Advertisement

बुखारेस्ट। Euro Cup 2020: सोमवार को ऑस्ट्रिया ने ग्रुप सी के एक मुकाबले में यूक्रेन को 1-0 से हराकर पहली बार यूरो कप नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है। क्रिस्टोफ बॉमगार्टनर के शानदार गोल की मदद से ऑस्ट्रिया ने यह इतिहास रचा। नॉकआउट में प्रवेश के लिए दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत की दरकार थी जिसमें ऑस्ट्रिया ने बाजी मारी।

PAKW vs WIW: वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम घोषित

ऑस्ट्रिया की टीम ने मैच में शुरुआत से ही बेहद आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया। पहले हॉफ के अधिकांश समय ऑस्ट्रिया के फॉरवर्ड के हमलों से बचने के लिए यूक्रेन के खिलाड़ी संघर्ष करते रहे। इसी दबाव का नतीजा रहा कि ऑस्ट्रिया को 21वें मिनट में गोल करने का मौका मिला और उसने यह मौका गंवाया नहीं। डेविड अलाबा के कॉर्नर किक को यूक्रेन के पोस्ट के नजदीक खड़े क्रिस्टोफ बॉमगार्टनर ने गोलपोस्ट में पहुंचा कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। जो अंततः परिणाम में तब्दील हुई। गोल के दौरान क्रिस्टोफ चोटिल भी हो गए और यही कारण है कि उन्हें मैदान से बाहर बुला लिया गया। दूसरे हॉफ में भी ऑस्ट्रिया के पास गोल करने का एक मौका था लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाई।

जुड़वा बच्चों के पिता बने Usain Bolt, शेयर की फोटो

Euro Cup 2020: नीदरलैंड्स भी जीता, ग्रुप में टॉप पर

Euro Cup 2020 के ही एक अन्य मुकाबले में नीदरलैंड्स ने नॉर्थ मेसिडोनिया को 3-0 से हराकर ग्रुप में टॉप पोजीशन हासिल की। नीदरलैंड्स की टीम इससे पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी थी और इस मैच के परिणाम से उसकी स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ना था। इसके बावजूद नीदरलैंड्स की टीम ने पूरे आक्रामकता के साथ मैच को शुरू किया और नॉर्थ मेसिडोनिया की टीम को एकतरफा अंदाज में 3-0 से शिकस्त दी। सभी मैच जीतकर नीदरलैंड्स अंक तालिका में अपने ग्रुप में 9 अंक लेकर शीर्ष पर है। जबकि ऑस्ट्रिया 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। नॉर्थ मेसिडोनिया चौथे स्थान पर और यूक्रेन 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।

WTC Final: बारिश के कारण पहले सत्र का खेल धुला

एक तरफा रहा मैच

नीदरलैंड्स और नॉर्थ मेसिडोनिया का यह मैच पूरी तरीके से एकतरफा रहा है मैच के 24वें मिनट में ही डेनियल मेलन के पास को मैंफिस डिपे ने गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद 51वें मिनट में दीपक खुद को गोल नहीं कर पाए लेकिन उनके पास को जॉर्जीनियो वायनालाइम ने गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। दूसरे गोल के 7 मिनट बाद ही डीपी और वायनालाइम ने एक और गोल कर टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here