CWG 2022 Weightlifting: अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड भी बनाया

0
248
CWG 2022 Weightlifting Achinta Sheuli won 3rd gold for India, also set a new Commonwealth Games record
Advertisement

बर्मिंघम। CWG 2022 Weightlifting: भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में भारत के लिए तीसरा गोल्ड और छठा पदक जीता है। 20 साल के अचिंता ने 73 किलोग्राम भारवर्ग के स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाया। यह भारत के लिए तीसरे दिन (रविवार) का दूसरा गोल्ड मेडल पदक है। इससे पहले वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण जीता था। भारत ने अभी तक के तीनों स्वर्ण समेत सभी 6 पदक वेटलिफ्टिंग में ही जीते हैं।

अचिंता शेउली ने स्नैच राउंड टॉप पर रहते हुए खत्म किया। उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाया। स्नैच राउंड में 143 किलो का वजन उनका पर्सनल बेस्ट भी है। स्नैच राउंड में दूसरे स्थान पर मलेशिया के हिदायत मोहम्मद रहे। अचिंता शेउली ने हिदायत पर स्नैच राउंड के बाद पांच किलो की बढ़त बना रखी थी।

CWG 2022 Hockey: भारतीय पुरुष टीम ने की गोलों की बारिश, घाना को 11-0 से हराया

अचिंता ने स्नैच राउंड में दो बार कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड (CWG 2022 Weightlifting) बनाया। स्नैच राउंड में 140 किलो वजन उठाने के साथ ही अचिंता ने कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। इससे पहले किसी ने इस राउंड में इतना भार नहीं उठाया था। वहीं, तीसरे प्रयास में 143 किलो उठाने के साथ ही अचिंता ने अपने प्रदर्शन और रिकॉर्ड को ही और सुधारा।

CWG 2022 Boxing: निकहत ने इतने मुक्के मारे कि रैफरी ने बीच में रोका मैच, विजेता घोषित किया

क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने उठाया 170 किलो वजन 

इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने पहले प्रयास में 166 किलो का वजन उठाया, जो कि कॉमनवेल्थ गेम्स CWG 2022 Weightlifting का रिकॉर्ड भी है। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 170 किलो उठाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। तीसरे प्रयास में फिर उन्होंने 170 किलो वजन उठाया और अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here